RAHUL PANDEY
लखनऊ : आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंंह ने गंगा-यमुना में गिर रहे दर्जनों नालों को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी में सरकार के द्वारा गंगा-यमुना की सफाई के नाम पर पूंजीपतियों की तिजोरी भरने का काम हो रहा है। सरकार की नीयत साफ नहीं है, इसलिए मां गंगा और यमुना साफ नहीं हो पा रही हैं।
बिकरू कांड : IPS अनंत देव समेत आठ पुलिसकर्मियों दोषी 2024 में समाप्त हो जाएगा मोदी का कार्यकाल, इस TWEET में कितना दम SUPREME COURT : फेक न्यूज पर चिंता, जजों के लिए भी बुरा-भला लिखा जाता, वेब पोर्टल की जवाबदेही पर टिप्पणी
सभाजीत सिंंह ने कहा कि हाई कोर्ट (High court) भी हजारों करोड़ खर्च होने के बाद भी गंगा और यमुना की दुर्दशा पर सरकार को फटकार चुका है। यह सामने आया है कि अब भी 100 एमएलडी सीवेज सीधे दोनों नदियों में गिर रहा है। गौरतलब है कि अब इसे रोकने के लिए एसटीपी संचालन का जिम्मा अडाणी समूह को दिया जा चुका है।
जानिए सितंबर में पड़ेंगे कौन से व्रत एवं त्यौहार 3AC में 72 की जगह 83 सीट से खूब पैसे कमाएगी मोदी सरकार? #AJAEKADASHI को करें इस कथा का श्रवण, मिलेगा…
प्रयागराज में करीब तीस नालों से गंदा पानी सीधे दोनों नदियों में गिर रहा है। सभाजीत सिंंह ने सरकार की लापरवाही बयां करते हुए कहा कि तीन बार स्क्रीमर मशीन से गंगा की सफाई कराने के लिए टेंडर हुआ, लेकिन यह एक बार भी फाइनल नहीं हो सका। इस कारण पूरे वर्ष गंगा से कूड़ा साफ कराने का काम नहीं हो सका। सभाजीत सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा गंगा-यमुना के नाम पर बस राजनीति करती है, इनकी सफाई से उसे कोई सरोकार नहीं है। आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार आई तो इन दोनों ही नहीं, बल्कि प्रदेश की सभी नदियों के संरक्षण के लिए उनकी अविरलता लौटाने का काम होगा। साथ ही इस सरकार में गंगा-यमुना की सफाई के नाम पर खर्च हुए अरबों रुपये की जांच भी कराई जाएगी।
#KANPURNEWS : जर्जर मकान ढहा, तीन लोगों की मौत #UTTARPRADESH : अलीगढ़ और मैनपुरी के नाम बदल सकती है #YOGISARKAR, जानिए नए नाम