वशिष्ठ नारायण त्रिपाठी
गोरखपुर (Gorakhpur) के लोग अब भी जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं , लोग घुटनों तक पानी से होकर कामकाज के लिए जा पा रहे हैं गोरखपुर (Gorakhpur flood) में बाढ़ का पानी आने और बारिश का पानी नहीं घटने से शहर के विभिन्न इलाकों में अब भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पिछले करीब एक महीने से शहर के निचले इलाकों के लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है।
#KANPURNEWS : बढ़ते डेंगू और बुखार के मरीजों को नहीं मिल पा रहा है प्लाज़्मा #KANPUR : नशीली कोल्ड्रिंक पिलाकर खींच लिए अश्लील फोटो, शादी की तो तेजाब से नहला दूंगा… BJP प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का तंज, क्या किसान महापंचायत में जुटी भीड़ की वजह MIA KHALIFA है?
बारिश को थमे हुए एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी शहर के विभिन्न इलाकों में अब भी पानी भरा हुआ है। जंगल नकहा नंबर एक वार्ड के गायत्रीपुरम, नकहा, कौशलपुरम, चमनपुर समेत कई इलाकों में अब भी घुटने तक पानी है। नगर निगम की ओर से 10 पंप और दो सीवर टैंकर लगे हुए हैं। इसके बावजूद समस्या पूरी तरह से खत्म नहीं हो पा रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल जाने वाले बच्चों और कामकाजी लोगों को है। पानी के बीच से होकर काम पर जाना लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। सिंघड़िया इलाके की विभिन्न कॉलोनियों में अब भी पानी भरा हुआ है। घुटनों तक पानी से होकर लोग कामकाज के लिए जा पा रहे हैं।
#SONBHADRANEWS : एसिड भरे खड़े टैंकर में ट्रक ने मारी टक्कर, दो घायल; ट्रैफिक बंद जानिए कब है पिठोरी अमावस्या, क्यों है इसका विशेष महत्व स्किन की समस्याओं का बेहतरीन इलाज है #BAKINGSODA, जानिए फायदे
खाले टोला के लोग भी जलभराव से काफी परेशान हैं।खाले टोला के विनय सिंह ने बताया कि पिछले दो महीने से समस्या झेल रहे हैं। बच्चों को स्कूल जाने में, नौकरीपेशा लोगों को काम पर जाने में काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। जितनी समस्या झेल रहे हैं, ऐसे में तो अब मन करने लगा है कि कहीं और जाकर बस जाएं। वहीं नकहा नंबर एक के चमनगंज की ज्योत्सना बताती हैं कि जॉब करती हूं, ऐसे में रोज सुबह घुटने भर पानी से होकर गुजरना पड़ता है। वहीं लौटते वक्त रात हो जाती है। ऐसे में पानी से गुजरने में काफी डर लगता है। जल्द से जल्द जलभराव खत्म हो तो राहत मिलेगी।
भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
खाले टोला व सिंघड़िया क्षेत्र में जलभराव की समस्या को लेकर भाजपा के मालवीय नगर मंडल के मंत्री विनय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि खाले टोला में 15 दिनों से ज्यादा समय से एक हजार से ज्यादा परिवार चार से पांच फीट पानी में रहने को विवश है। कई लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। जिससे इन लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। वही सिंघड़िया इलाके में नेशनल हाईवे पर लगातार पानी बह रहा है। सांसद रवि किशन शुक्ला के आवास के सामने भी डेढ़ माह से लगातार 2 फुट पानी बह रहा है।
जानिए सितंबर में पड़ेंगे कौन से व्रत एवं त्यौहार
3AC में 72 की जगह 83 सीट से खूब पैसे कमाएगी मोदी सरकार?
KANPURNEWS : 10 मिलावटखोरों पर 8.10 लाख का जुर्माना
#गोरखपुर में बाढ़ ने मचाई तबाही, दो जगह टूटा गोर्रा नदी का तटबंध
नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने रविवार को शहर के जलभराव वाले विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंपों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। इस दौरान उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला, चीफ इंजीनियर सुरेश चंद आदि मौजूद रहे।
जानिए, #HARTALIKATEEJ VRAT के कुछ महत्वपूर्ण नियम #KANPUR : कारोबारी का 7.19 लाख रुपये लुटे, फीलखाना मूलगंज थाने की पुलिस सीमा विवाद में उलझी जानिए, पुराणों में वर्णित #HARTALIKATEEJ व्रत कथा और उसका महात्म