हरतालिका तीज (HartalikaTeej) का व्रत भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है। इस साल ये तिथि 09 सितंबर, दिन गुरूवार को पड़ रहा है। इस दिन सुहागिन महिलाएं और कुवांरी लड़कियां निर्जला व्रत रखती हैं और माता पार्वती और भगवान शिव (Shiv ji) का पूजन करती हैं। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस साल हरतालिका तीज पर एक अद्भुत संयोग का निर्माण हो रहा है। ये संयोग 14 सालों बाद पड़ रहा है।
#KANPURNEWS : बढ़ते डेंगू और बुखार के मरीजों को नहीं मिल पा रहा है प्लाज़्मा #KANPUR : नशीली कोल्ड्रिंक पिलाकर खींच लिए अश्लील फोटो, शादी की तो तेजाब से नहला दूंगा… BJP प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का तंज, क्या किसान महापंचायत में जुटी भीड़ की वजह MIA KHALIFA है?
आइए जानते हैं हरतालिका तीज के दिन बन रहे इस अद्भुत संयोग और इसके महत्व के बारे में…
जानिए सितंबर में पड़ेंगे कौन से व्रत एवं त्यौहार #गोरखपुर में बाढ़ ने मचाई तबाही, दो जगह टूटा गोर्रा नदी का तटबंध
हरतालिका तीज पर अद्भुत संयोग
ज्योतिष गणना के अनुसार हरतालिका तीज (HartalikaTeej) का व्रत इस साल 09 सितंबर को पड़ रहा है। तृतिया तिथि 09 सितंबर को रात्रि काल में 02.34 बजे लग रही है जो कि 10 सितंबर को रात्रि 12.18 तक रहेगी। इसके साथ ही इस दिन चित्रा नक्षत्र और रवियोग बन रहा है जो कि अत्यंत शुभ और लाभदायी है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस संयोग का निर्माण हरतालिका तीज (HartalikaTeej) पर 14 साल बाद बन रहा है। हालांकि तीज के दिन पहले हस्त नक्षत्र है, इसके बाद चित्रा नक्षत्र पड़ रहा है। चित्रा नक्षत्र में रवि योग विशेष लाभकारी संयोग है।
#SONBHADRANEWS : एसिड भरे खड़े टैंकर में ट्रक ने मारी टक्कर, दो घायल; ट्रैफिक बंद जानिए कब है पिठोरी अमावस्या, क्यों है इसका विशेष महत्व स्किन की समस्याओं का बेहतरीन इलाज है #BAKINGSODA, जानिए फायदे
रवियोग में पूजन का महत्व
ज्योतिषशास्त्र में रवि योग का विशेष स्थान है। रवियोग पर सूर्य का प्रभाव होने के कारण इसे ज्योतिष में बहुत ही प्रभावशाली और शुभ योग माना जाता है। इस योग में किया गया कोई भी कार्य अनिष्ट और अशुभ फल दायक नहीं होता। रवियोग में किए गए जप तप और पूजन शुभकारी और विशिष्ट फलदायी होते हैं। हरतालिका तीज के दिन भर निर्जला व्रत रखते हुए, सांयकाल में भगवान शिव और माता पार्वती का गणेश जी के साथ पूजन करना चाहिए। इस दिन रात भर जागरण भगवान शिव और पार्वती के भजनों और मंत्रों का जाप करना सभी इच्छाओं की पूर्ति करता है।
जानिए, #HARTALIKATEEJ VRAT के कुछ महत्वपूर्ण नियम #KANPUR : कारोबारी का 7.19 लाख रुपये लुटे, फीलखाना मूलगंज थाने की पुलिस सीमा विवाद में उलझी जानिए, पुराणों में वर्णित #HARTALIKATEEJ व्रत कथा और उसका महात्म