RAHUL PANDEY
DELHI
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Uttar Pradesh) की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी सरकार बनते ही घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री करेगी। किसानों को भी बिजली मुफ्त दी जाएगी और बकाया बिजली बिल माफ किए जाएंगे, बिना पावर कट के 24 घण्टे बिजली आपूर्ति की जाएगी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने आप के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान यूपी प्रभारी, सांसद संजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के साथ गुरुवार को पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से उत्तर प्रदेश के लोगों से यह वादा किया। बोले- यूपी में बिजली बन रही है फिर भी सरकार बिजली नहीं दे पा रही है। बकाया बिल न चुका पाने वाले उपभोक्ता अपराधी नहीं, बल्कि मनमानी वसूली में जुटी सरकार इसके लिए दोषी है।
दिल्ली की चार ऐतिहासिक जगहों को बेचने का प्लान बना रही भाजपा की एमसीडी : दुर्गेश पाठक #KANPURNEWS : ट्रांसजेंडर ने महिला से लूटे जेवर, पुलिस ने दबोचा #HIGHCOURT : डीजीपी से एफआईआर की कॉपी अपने सामने पढ़वाई और जमकर फटकार लगाई कब है परिवर्तनी एकादशी? आज या कल, जानें सही तिथि #PARIVARTINIEKADASHI: अवश्य सुनें यह व्रत कथा
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि यूपी की जनता महंगी बिजली से बहुत दुःखी है। अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली में बेहतर काम किया है। दिल्ली में आज बिजली के बिल जीरो आ रहे हैं। यूपी सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर 300 यूनिट बिजली फ्री होगी।
#KANPUR NEWS : रीजेंसी एमडी, और KMC प्रबंधक समेत कई बड़े डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज पेगासस पर सुप्रीम कोर्ट : सरकार अगर हलफनामा दाखिल नहीं करना चाहती तो हमें अंतरिम आदेश पारित करना पड़ेगा भाजपा के मुँह में राम, बगल में छूरी – मनीष सिसोदिया KANPUR : तिरंगा, सर, केसर, शिखर समेत 7 गुटखा फैक्ट्रियों में छापा, ऑर्गेन फेल करने वाला मिला कंपाउंड! BREAKING : कानपुर के डीएम आलोक तिवारी रक्षामंत्री के निजी सचिव नियुक्त
उन्होंने कहा कि यूपी में किसान बहुत दुःखी है। किसानों को मैं भरोसा दिलाता हूं कि आप की सरकार बनवाइए 24 घंटे के अंदर किसानों की बिजली फ्री हो जाएगी। सिसोदिया ने बकायेदारों उपभोक्ता से धैर्य रखने की अपील करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का समर्थन करिये और 2022 में सरकार बनवाए, आम आदमी की सरकार बनते ही सभी बकाया बिल माफ कर दिए जाएंगे।
#GORAKHPURNEWS : किशोरी से दुष्कर्म, वीडियो और फोटो किया वायरल सुप्रीम कोर्ट : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा गठित जिला निगरानी समितियों पर रोक BJP प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का तंज, क्या किसान महापंचायत में जुटी भीड़ की वजह MIA KHALIFA है?
प्रेस वार्ता में मौजूद पार्टी के यूपी प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर 300 यूनिट बिजली फ्री उत्तर प्रदेश में की जाएगी जिससे गरीब के घर में रोशनी हो और उस पर बिजली बिल का भारी बोझ ना पड़े। उत्तर प्रदेश के 38 लाख लोगों का जो बकाया बिजली का बिल है, आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद सारे बकाया बिल माफ किए जाएंगे। ये उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ा सपना था कि लोगों को फ्री बिजली मिले, 24 घंटे बिजली मिले और उनके ऊपर बकाए के नाम पर तहसील का डंडा ना चलाया जाए, उनको जेल ना भेजा जाए।