DELHI
कानपुर: हैलट (Hallett) अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों ने मरीज के तीमारदारों की पिटाई कर दी। उन्होंने मरीज की श्वास नली बदलने को कहा था। इस पर डॉक्टरों का पारा चढ़ गया। आरोप है कि अभद्रता करते हुए डॉक्टरों ने कहा कि तुम्हारा नौकर नहीं हूं कि बार-बार लगाऊं।
#HIGHCOURT : डीजीपी से एफआईआर की कॉपी अपने सामने पढ़वाई और जमकर फटकार लगाई दिल्ली की चार ऐतिहासिक जगहों को बेचने का प्लान बना रही भाजपा की एमसीडी : दुर्गेश पाठक यूपी की जनता को 300 यूनिट और किसानों की बिजली मुफ्त : मनीष सिसोदिया आप सांसद संजय सिंह का तंज, योगी सरकार ने प्रदेश का किया बंटाधार
बहस के बाद डॉक्टरों ने एकजुट होकर तीमारदार को पीट दिया। बीच-बचाव करने पहुंची उसकी पत्नी को भी पीटने का आरोप है। दोनों तीमारदार दंपती जान बचाकर स्वरूप नगर थाने पहुंचे। यहां पीड़ित ने जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने दो जूनियर डॉक्टर और दो वार्ड बॉय के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
डॉक्टर बोला- तुम्हारा नौकर नहीं हूं कि बार-बार लगाऊं
मामला स्वरूप नगर थानाक्षेत्र स्थित हैलट अस्पताल का है। यहां देव नगर रायपुरवा निवासी कमल शर्मा ने पिता राम गुलाम शर्मा (70) को कोमा के चलते 4 दिन पहले वार्ड नंबर-14 के बेड नंबर-20 में भर्ती कराया था।तीमारदार कमल का आरोप है कि रविवार को पिता की श्वास नली निकल गई थी। उन्होंने जूनियर डॉक्टरों से नली को दोबारा लगाने के लिए कहा। इस पर डॉक्टरों ने अभद्रता कर दी।
#HIGHCOURT : पुलिस को प्रशिक्षण देने की जरुरत, डीजीपी मुकुल गोयल को प्रयागराज से बाहर जाने की इजाजत
कोई बचाने नहीं आया
देखते ही देखते तीमारदार कमल और जूनियर डॉक्टरों की हॉट टॉक हो गई। इस बीच जूनियर डॉक्टरों ने एकजुट होकर कमल को कमरे में खींच लिया और जमकर पीटा। आरोप है कि बीच-बचाव करने पहुंची कमल की पत्नी शकुंतला को भी डॉक्टरों ने बेरहमी से पीट दिया। महिला चीखती-चिल्लाती रही लोगों से मिन्नतें करती रही, लेकिन कोई बचाव को नहीं आया। दोनों जान बचाकर हैलट से भागे और स्वरूप नगर थाने पहुंचे। यहां उन्होंने जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ तहरीर दी। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला से भी शिकायत की है।
#KANPUR NEWS : रीजेंसी एमडी, और KMC प्रबंधक समेत कई बड़े डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज पेगासस पर सुप्रीम कोर्ट : सरकार अगर हलफनामा दाखिल नहीं करना चाहती तो हमें अंतरिम आदेश पारित करना पड़ेगा भाजपा के मुँह में राम, बगल में छूरी – मनीष सिसोदिया
दो जूनियर डॉक्टर और दो वार्ड बॉय के खिलाफ FIR दर्ज
स्वरूप नगर थाना प्रभारी ने बताया कि जूनियर डॉक्टर डॉ. विनय, डॉ. फहद समेत दो वार्ड बॉय के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में FIR दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को भी इसकी जानकारी दी गई है।
पुलिस की सुरक्षा में कराया अपना मेडिकल
स्वरूप नगर थाने में तहरीर देने के बाद घायल दंपती को मेडिकल कराने के लिए दोबारा हैलट भेजा गया। वह दहशत के चलते वहां जाने को राजी नहीं हुए। इसके बाद मेडिकल कराने के लिए उर्सला भेज दिया। उर्सला में सीमा विवाद के चलते उन्हें फिर हैलट भेजा गया। पुलिस की सुरक्षा के दौरान दंपति का हैलट में मेडिकल परीक्षण हुआ।