RRAAHUL PANDEY
Gorakhpur: बस्ती जिले के गौर थानाक्षेत्र में कालिख पोतकर गांव में घुमाने के मामले में पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को हुई इस अमानवीय घटना की हकीकत जानने बुधवार को डीएम सौम्या अग्रवाल व एसपी आशीष श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पीड़ित दोनों परिवारों को हर संभव सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन देने के साथ गांव में एहतियातन फोर्स तैनात कर दी गई है।
आप का बीजेपी पर गंभीर आरोप GORAKHPUR में पुलिस की गुंडई, होटल में कानपुर व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या एक अक्तूबर से कटेगा पांच हजार का चालान, जाने…
तीन दिन पहले गांव के किसी स्थान पर कुछ लोगों ने गांव के ही अनुसूचित जाति के परिवार के प्रेमी युगल को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसे लेकर मंगलवार को बिरादरी के लोग जुटकर पंचायत करने लगे। पंचायत में दोनों के मुंह पर कालिख पोतकर गांव में घुमाने का अमानवीय फरमान सुनाया गया, जिस पर तत्काल अमल भी कर दिया गया।
कब है शारदीय नवरात्रि? जानें कलश स्थापना मुहूर्त, दुर्गाष्टमी और… कब है इंदिरा एकादशी? जानें पूजा मुहूर्त, पारण एवं…
बताया जा रहा है कि दोनों के परिवार के लोग देखते रहे। बाद में पुलिस को लड़की की मां ने तहरीर दी। बाद में लड़की की मां की तहरीर पर गांव के 13 नामजद समेत कई अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
#HEALTH : एनीमिया से बचाव के लिए डाइट में शामिल करें… #KANPURNEWS : डेंगू, बुखार के साथ अब इस वायरल का हमला