RRAAHUL PANDEY
गोरखपुर में पुलिस की पिटाई से कानपुर (kanpur) के कारोबारी मनीष की मौत का मामला अब सियासी रंग पकड़ चुका है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) मनीष की पत्नी से मिले के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए। अखिलेश ने कहा कि योगीराज में पुलिस रक्षा नहीं कर रही है, जांन ले रही है। हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में मामले की जांच होनी चाहिए। परिवार की मदद के लिए सरकार को दो करोड़ रुपये देने चाहिए। समाजवादी पार्टी भी परिवार को 20 लाख रुपये देगी। अखिलेश ने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चहिए।
आप का बीजेपी पर गंभीर आरोप GORAKHPUR में पुलिस की गुंडई, होटल में कानपुर व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या एक अक्तूबर से कटेगा पांच हजार का चालान, जाने… #GORAKHPUR : कालिख पोतकर प्रेमी युगल को गांव में घुमाना भारी, 13 की गिरफ्तारी
मृतक की पत्नी की छह मांगे
50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए
सरकारी नौकरी दी जाए
केस को कानपुर नगर में ट्रांसफर किया जाए
हत्याकांड की सीबीआई जांच हो
जिस होटल में हत्याकांड को अंजाम दिया गया उस पर कार्रवाई की जाए
दोषी पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
कब है शारदीय नवरात्रि? जानें कलश स्थापना मुहूर्त, दुर्गाष्टमी और… कब है इंदिरा एकादशी? जानें पूजा मुहूर्त, पारण एवं…
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने
कारोबारी मनीष की मौत सिर पर चोट लगने से हुई। इसके अलावा शरीर पर भी घाव के निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इसकी पुष्टि हुई है। दो डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम किया है। जानकारी के मुताबिक, दिनभर की कवायद के बाद शाम छह बजे पोस्टमार्टम शुरू किया गया। रिपोर्ट में सिर में चोट के अलावा शरीर पर घाव के निशान सामने आए हैं। इससे एक बात तो साफ है कि सिर्फ गिरने भर से ऐसी चोट संभव नहीं है। दूसरे, होटल के कमरे में गिरने से इस तरह की चोट पर भी सवाल उठ रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।