कौस्तुभ मिश्रा
KANPUR
आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कानपुर (KANPUR) में 556 करोड़ की 45 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया । डीएवी ग्राउंड फूलबाग में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मंच से बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया । इस दौरान आवास योजना के लाभार्थियों को चाभियां सौपी गयी ।
GORAKHPUR में पुलिस की गुंडई, होटल में कानपुर व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या #CMYOGI का प्रदेश में अपराधी छवि वाले पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने का निर्देश #KANPUR पहुंचे #AKHILESHYADAV, बोले- योगीराज में पुलिस ले रही जान
मुख्यमंत्री (CM) ने अपने संबोधन में कहा कि कानपुर (KANPUR) के लगातार पिछड़ा, उधोग बन्द हुये, लेकिन आज यहां गंगा का जल शुद्ध हो चुका है। आज सीसामऊ नाला टैप किया गया है। कानपुर (को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाना है। यहाँ मैट्रो समय की मांग थी। पिछली सरकारों में निराशा छाई थी डिफेन्स कॉरिडोर मील का पत्थर साबित होगा। आज 556 करोड़ के योजनाओं ने साबित किया है कि कानपुर बदल रहा है। सभी छेत्र में विकास हो रहा है। बच्चे निडर होकर मुस्करा रहे है। यह सौभाग्य अब यूपी को प्राप्त हुआ है।
कब है शारदीय नवरात्रि? जानें कलश स्थापना मुहूर्त, दुर्गाष्टमी और… कब है इंदिरा एकादशी? जानें पूजा मुहूर्त, पारण एवं…
यूपी के सामने पहचान का संकट खड़ा करने का कार्य उस लोगो ने किया जिन्होंने इस प्रदेश के स्वरूप को ही बर्बाद कर दिया था। आज वह प्रदेश बदल गया है। यह कौन लोग है जिन्होंने राजनीति का अपराधीकरण तकिया था और अपराधियों का राजनीतिकरण किया था।
दो दिन पहले गोरखपुर में एक दुखद घटना घटी थी। उस मामले में सभी दोषियों को सज़ा दिलाई जाएगी। आज कुछ लोग सौसौ चूहे कहा कर हज को चले है।
एक अक्तूबर से कटेगा पांच हजार का चालान, जाने…
#GORAKHPUR : कालिख पोतकर प्रेमी युगल को गांव में घुमाना भारी, 13 की गिरफ्तारी
साढ़े चार लाख लोगों को नौकरी दी गयी। आज निष्पक्ष नौकरियां दी गयी। जबकि पूर्व में सिर्फ एक परिवार नौकरी नियुक्त करता था।