RAHUL PANDEY
New Delhi
वरुण गांधी (Varun Gandhi) और मेनका गांधी (Maneka Gandhi) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटा दिया गया है. यूपी के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में वरुण गांधी के लगातार ट्वीट के बाद संभवत: यह कदम उठाया गया है. हालांकि पार्टी सूत्रों की ओर से कहा गया है कि इस तरह के बदलाव ‘रूटीन एक्ससाइज’ है.
रात 11:30 बजे से सुबह तक बंद किया जाएगा #WHATSAPP, जाने वायरल ऑडियो का सच #UTTARPRADESH : युवक की लाठी और सरिया से पीट-पीटकर हत्या NAVRATRI: क्यों करते हैं कन्या पूजन? जानें 02 से 10 वर्ष की कन्याओं की… #HARYANA : सांसद के काफिले की गाड़ी ने किसान को टक्कर मारी
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ी चढ़ाने की घटना को लेकर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने बुधवार को एक वीडियो शेयर किया था. गुरुवार को उन्होंने इस घटना का एक दूसरा वीडियो शेयर किया था. यह वीडियो, पहले वाले वीडियो से बेहतर क्वालिटी का है. इसमें घटनाक्रम ज्यादा साफ दिखाई दे रहा है. हालांकि, अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है.
SHARDIYANAVRATRI: मां दुर्गा के इन रूपों की होती है पूजा, जानें शुभ मुहूर्त #NAVRATRI : घोड़े पर होगा मां दुर्गा का आगमन, जानें कलश स्थापना का मुहूर्त
लखीमपुर खीरी की हिंसा की घटना में आठ लोगों की मौत हुई थी, जिसमें चार किसान थे. हिंसा तब हुई थी, जब एक काली SUV प्रदर्शन कर रहे कुछ किसानों को रौंदते हुए निकल गई थी. वरुण गांधी ने वीडियो ट्वीट करते हुए गुरुवार को लिखा था कहा कि निर्दोष किसानों का खून बहाने वालों का न्याय करना होगा.
उन्होंने ट्वीट में लिखा था, ‘यह वीडियो बिल्कुल शीशे की तरह साफ है. प्रदर्शनकारियों का मर्डर करके उनको चुप नहीं करा सकते हैं.