JHANSI
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी (Andra Vamsi) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पत्रकार लक्ष्मी नारायण शर्मा की ओर से दी गई तहरीर पर केस दर्ज करने से झांसी पुलिस ने इनकार कर दिया है. पत्रकार लक्षमी शर्मा ने बताया कि 20 सितंबर को एसएसपी शिवहरी मीणा को तहरीर देकर डीएम आन्द्रा वामसी पर आरोप लगाया था कि प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक निजी तस्वीर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई और उस तस्वीर को फेसबुक (Facebook) पर मानवेन्द्र यादव नाम के प्रोफ़ाइल से वायरल कराया गया.
#KANPURNEWS : मनीष हत्याकांड में फरार पुलिस कर्मियों पर इनाम की राशि बढ़ाकर हुई एक लाख #UTTARPRADESH में गहराया बिजली संकट, #CMYOGI ने लिखी पीएम को लिखी चिट्ठी #UTTARPRADESH : मनीष गुप्ता के हत्यारे इंस्पेक्टर जेएन सिंह और दरोगा अक्षय मिश्रा गिरफ्तार
लक्षमी शर्मा ने बताया कि एसएसपी ने इस तहरीर पर सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह को जांच सौंपी थी. जांच रिपोर्ट में सीओ ने कहा है कि तहरीर पर कानूनी सलाह ली गई और पाया गया कि किसी व्यक्ति की निजता का उल्लंघन धारा 500 का अपराध बनता है, जिस पर प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत नहीं की जा सकती. सिर्फ परिवाद का मामला बनता है और इसे सक्षम न्यायालय में दाखिल किया जा सकता है.
#KANPUR : मनीष गुप्ता केस में फरार पुलिस कर्मियों पर इनाम #KANPUR : मीनाक्षी को OSD का अपॉइंटमेंट लेटर मिला, बोलीं- नौकरी परिवार की जरूरत पर…
लक्ष्मी नारायण ने इस जांच रिपोर्ट पर लिखित आपत्ति जताते हुए किसी निष्पक्ष अफसर से जांच कराने की मांग की है और एसएसपी को पत्र दिया है. पत्र में कहा गया है कि सीओ सिटी कार्यालय में दो पृष्ठों का बयान टाइप कर उस पर हस्ताक्षर लिए गए जबकि जांच रिपोर्ट में सिर्फ मौखिक बयान का उल्लेख है. इस मामले में न तो तस्वीर वायरल करने वाले प्रोफ़ाइल के आईपी एड्रेस को अभी तक ट्रेस किया गया है न ही आरोपियों की घटना के समय की कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन हासिल की गई है. यह भी लिखित आपत्ति दी गई है कि जांच अफसर आरोपी के सरकारी बंगले पर गए और सम्भव है कि जांच प्रभावित करने का दवाब बनाया गया हो. लिखित रूप से यह भी कहा गया है कि इस तहरीर पर कम से कम तीन आपराधिक धाराएं बनती हैं और इस मामले की किसी निष्पक्ष अधिकारी से जांच कराई जाए. वहीं इस संबंध में कोई अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
#SUPREMECOURT की UP सरकार को फटकार, कहा… आर्यन खान को नहीं मिली जमानत, अब सेशन कोर्ट में की जाएगी अपील