शारदीय नवरात्रि (Navaratri) की अष्टमी तिथि पर मां के महागौरी रूप का पूजन किया जाता है। इस साल अष्टमी की तिथि 13 अक्टूबर, दिन बुधवार को पड़ रही है। महागौरी को माता पार्वती का ही एक रूप माना जाता है। पौराणिक कथा के अनुसार माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था। जिस कारण उनका शरीर काला पड़ गया था, भगवान शिव ने उन पर गंगा जल छिड़क कर पुनः गोरा रंग प्रदान किया। तब से मां के इस रूप को महागौरी कहा जाता है। इस दिन मां के पूजन के साथ ज्योतिष के कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें करने से आपकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होगी।
मीडिया की कार्यप्रणाली बेहद जटिल : डॉ मारा मिहेला पनाएट जानिए दशहरे से जुड़ी ये रोचक पौराणिक कथाएं आप सांसद संजय सिंह पर हमला, भाजपा की कायराना हरकत : सभाजीत सिंह
नवरात्रि (Navaratri) की अष्टमी तिथि पर मां दुर्गा को लाल रंग की चुनरी में सिक्के और बताशे रख कर चढ़ाएं।ऐसा करना चाहिए जिससे मां आपकी सभी मुरादें पूरी करती हैं।
महागौरी के पूजन के दिन कन्या भोज का भी विधान है। इस दिन 9 कन्याओं को उनके मन का भोज कराने के बाद, उन्हें खेल-कूद, शिक्षा या उनकी जरूरत का कुछ भी लाला रंग का सामान जरूर भेंट करें। मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं।
NAVRATRI: मां दुर्गा की महाविद्याओं की आरधना, पूरी होंगी… लखीमपुर हिंसा: 3 दिन की पुलिस रिमांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का बेटा आशीष
अष्टमी के दिन किसी सुहागिन स्त्री को लाल रंग की साड़ी और श्रृगांर का समान भेंट करें। हो सके तो एक चांदी का सिक्का भी दें, ऐसा करने से आपके घर परिवार में सुख- समृद्धि आएगी और साल भर घर में धन की आवक बनी रहेगी।
अष्टमी की तिथि पर पीपल के 11 पत्तों पर घी सिंदूर से भगवान राम का नाम लिख कर माला बनाएं। ये माला हनुमान जी को पहना दें। आपके घर से सभी तरह की आपदा और विपत्तियां दूर रहेंगी।
#UTTARPRADESH में आने वाला है बड़ा बिजली संकट! #AMITABHBACHCHAN ने कमला पसंद के साथ अनुबंध समाप्त कर दिया #KANPURNEWS : मनीष हत्याकांड में फरार पुलिस कर्मियों पर इनाम की राशि बढ़ाकर हुई एक लाख
नवरात्रि (Navaratri) की अष्टमी के दिन तुलसी जी के पास नौ दिये जलाएं और उनकी परिक्रमा करें। घर से सभी रोग-दोष का नाश होगा और परिवार में सुख आएगा।