RAHUL PANDEY
Chandigarh : प्रशासन ने शहर में पटाखे जलाने पर पूर्णरूप से पाबंद लगाने का फैसला लिया है। प्रशासन ने चंडीगढ़ में पटाखों की बिक्री और इनके जलाने पर पाबंदी लगा दी है। अगले आदेश तक यह पाबंदी जारी रहेगी। एडवाइजर धर्म पाल की अध्यक्षता में आज हुई बैठक मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है। वहीं, पंजाब और हरियाणा (Punjab and Haryana) में दिवाली पर पटाखे जलाने की मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में चंडीगढ़ के साथ लगते शहर मोहाली और पंचकूला में भी दिवाली पर जमकर आतिशबाजी होगी। एडवाइजर धर्म पाल ने मंगलवार को डीसी मनदीप सिंह बराड़ और दूसरे अधिकारियों की मीटिंग बुलाई थी। दोपहर एक बजे हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है।
#HIGHCOURT: महिलाओं को अपने ससुराल वाले जिले में नियुक्ति का अधिकार #UTTARPRADESH : बस की टक्कर से बाइक सवार दंपती व बच्चे की मौत
पटाखे विक्रेताओं से जुड़े कई संगठन इसकी मंजूरी प्रशासन से मांग रहे हैं। बता दें कि पिछले साल भी प्रशासन ने ड्रा के जरिये लाइसेंस तो पटाखे विक्रेता को जारी किए, लेकिन बाद में कोरोना की स्थिति और पॉल्यूशन को देखते हुए पटाखे जलाने की मंजूरी नहीं दी थी।
मीडिया की कार्यप्रणाली बेहद जटिल : डॉ मारा मिहेला पनाएट
जानिए दशहरे से जुड़ी ये रोचक पौराणिक कथाएं
MAHA ASTAMI पर अपनाएं ये विशेष उपाय