RAHUL PANDEY
उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) ने झांसी डीएम आंद्रा वामसी (DM Andra Vamsi) को आखिरकार हटा दिया है। अब झांसी के डीएम रविंद्र कुमार को बनाया गया है। आईएएस आंद्रा वामसी की शिकायत लगातार उत्तर प्रदेश शासन को मिल रही थी जिसके बाद यह कडा निर्णय लिया गया है। बता दें कि आईएएस आंद्रा वामसी झांसी के डीएम बनने के बाद से विवादों में रहे। कुछ दिनों पहले एक पत्रकार से उनका झगडा काफी चर्चा में रहा। पत्रकार ने आंद्रा वामसी के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी थी। JAIHINDTIMES ने भी इस खबर को प्रमुखता से उठाया था।
झाँसी डीएम के खिलाफ केस दर्ज करने से पुलिस का इंकार, पीड़ित पत्रकार ने की निष्पक्ष जांच की मांग झांसी और सोनभद्र डीएम समेत 14 आईएएस अफसरों के तबादले भारतीय राजनीति में इतिहास रचने जा रही हैं #PRIYANKA GANDHI रंजीत सिंह हत्याकांड में गुरमीत राम रहीम सहित पांच दाेषियों को उम्रकैद की सजा, 31 लाख रुपये का जुर्माना सीएम को राष्ट्र विरोधी ताकतों से खतरा, अफसरों की उड़ी नींद, मुख्य सचिव ने सचेत किया
झाँसी के एसएसपी को तहरीर दी थी
डीएम आन्द्रा वामसी के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए तहरीर देने वाले ईटीवी भारत के निष्कासित पत्रकार लक्ष्मी नारायण शर्मा ने कहा कि अब उन्हें पुलिस व प्रशासन से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की उम्मीद है। लगभग एक महीने पहले पत्रकार ने डीएम पर प्रताड़ना व मानहानि का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने के लिए झाँसी के एसएसपी को तहरीर दी थी। इसके साथ ही झाँसी मण्डल के कमिश्नर व मुख्यमंत्री से भी मामले की शिकायत की गई थी। शिकायत से नाराज डीएम ने व्यक्तिगत सम्बन्धों का इस्तेमाल कर लक्ष्मी नारायण शर्मा को ईटीवी भारत से निष्कासित करा दिया था।
प्रियंका गांधी की घोषणा पर मायावती का तंज शाहरुख-अनन्या के घर NCB की रेड: NCB ऑफिस में अनन्या पांडे से पूछताछ जारी
मिठाई बांटने का ऐलान
अपने कार्यकाल में विवादों में रहे डीएम आन्द्रा वामसी के तबादले के बाद झांसी के आम लोगों और संगठनों ने राहत की सांस ली है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस तबादले को एक भ्रष्ट युग का अंत करार दिया है तो कुछ लोगों ने मिठाई बांटने का ऐलान किया है। किसान नेता गौरी शंकर विदुआ ने फेसबुक पर लिखा है – जनपद झाँसी ने ली राहत की सांस। एक भ्रष्ट युग का अंत। बधाई। फेसबुक पर व्यापारी नेता राघव वर्मा ने लिखा है – झाँसी में इतनी खुशी का माहौल फेसबुक और वाट्सप पर क्यों हैं ?
क्या है करवा चौथ व्रत की कथा? जानें… घर पर कैसे बनाएं मावा पराठा #KARWACHAUTH: जानें तिथि, पूजा मुहूर्त एवं चन्द्र अर्घ्य का समय