RAHUL PANDEY
KANPUR: कोविड मरीज की मौत के बाद खून का नमूना लेने, इलाज में लापरवाही व धोखाधड़ी समेत अन्य आरोप लगाकर महिला ने मंधना स्थित रामा मेडिकल कॉलेज (Rama Medical College) के एमडी समेत 13 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मृतक की पत्नी के अनुसार अस्पताल प्रबंधन से मिले कागजों में पति की मौत 25 अप्रैल सुबह नौ बजे दिखाई गई है। दूसरे कागजों से पता चला कि स्टाफ ने सुबह करीब 11:30 बजे उनके खून का सैंपल लिया था। मृतक की पत्नी की शिकायत पर कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर बिठूर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सीएम को राष्ट्र विरोधी ताकतों से खतरा, अफसरों की उड़ी नींद, मुख्य सचिव ने सचेत किया झांसी और सोनभद्र डीएम समेत 14 आईएएस अफसरों के तबादले
आनंद बाग निवासी गीता तिवारी ने बताया कि 22 अप्रैल को पति आनंद शंकर तिवारी को कोविड की पुष्टि हुई थी। उस वक्त ऑक्सीजन लेवल 91 था। देर रात उन्हें मंधना स्थित रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। दूसरे दिन तक वीडियो कॉल से उनसे बातचीत होती रही। आरोप है कि आनंद ने वीडियो कॉल में अंदर की अव्यवस्था और डॉक्टर द्वारा उनकी सोने की चेन ले लेने के बारे में बताया था।
घर पर कैसे बनाएं मावा पराठा प्रियंका गांधी की घोषणा पर मायावती का तंज शाहरुख-अनन्या के घर NCB की रेड: NCB ऑफिस में अनन्या पांडे से पूछताछ जारी
सुनवाई नहीं हुई
इसके बाद कर्मचारियों ने उनका मोबाइल जब्त कर लिया। 24 अप्रैल को मेडिकल बुलेटिन में आनंद की तबीयत में सुधार होने की जानकारी दी गई। इसके बाद 25 अप्रैल को उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बाद में सिर्फ मोबाइल ही वापस किया गया। पीड़िता के अनुसार उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से सीएमएस से लेकर पुलिस अधिकारियों तक को अवगत कराया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। तब कोर्ट गई।
भारतीय राजनीति में इतिहास रचने जा रही हैं #PRIYANKA GANDHI रंजीत सिंह हत्याकांड में गुरमीत राम रहीम सहित पांच दाेषियों को उम्रकैद की सजा, 31 लाख रुपये का जुर्माना
इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट में रिपोर्ट दर्ज
इसके बाद अस्पताल के एमडी, डायरेक्टर, यूनिट हेड, आईसीयू प्रमुख डॉ. आशीष, सीएमएस, पैथोलॉजिस्ट समेत 13 के खिलाफ लापरवाही, धोखाधड़ी, गैर इरादतन हत्या, आपदा प्रबंधन अधिनियम, इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की गई है।