RAHUL PANDEY
उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में और 12 IPS अफसरों के तबादले (Transfer of IPS officers) हुए हैं। शासन ने इसकी सूची जारी कर दी है। एक हफ्ते के भीतर यह तीसरा मौका है जब IPS अफसरों के तबादले हुए हैं। लंबे समय से कानपुर रेंज में तैनात IG मोहित अग्रवाल का लखनऊ तबादला हुआ है। उन्हें तकनीकी सेवाओं का IG बनाया गया है। उनके स्थान पर प्रतीक्षारत IG प्रशांत कुमार द्वितीय को IG रेंज कानपुर बनाया गया है।प्रशांत कुमार 2000 बैच के IPS हैं।
#KANPUR : दारू -मुर्गा पार्टी में गए पुलिस के सामने दबंगों ने बुजुर्ग की पीटकर की हत्या पुलिस वालों ने कराई दलित भाई की हत्या, बोले BJP विधायक विधायक भगवती सागर #GORAKHPUR : कपड़ा व्यापारी को गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लूटा ताइवान एक्सपो इंडिया के दूसरे ऑनलाइन संस्करण की 27अक्टूबर से होगी शुरुआत
इसके अलावा IG आगरा नवीन अरोड़ा को IG बजट पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश की लखनऊ की शाखा में तैनात किया गया है। उनके स्थान पर प्रतीक्षारत IG 2003 बैच के IPS नचिकेता झा को IG रेंज आगरा में तैनात किया गया है।
पुलिस कस्टडी में सफाईकर्मी की मौत मामले में आगरा के IG हटे
बीते दिनों आगरा में पुलिस कस्टडी में मारे गए सफाईकर्मी अरुण वाल्मीकि के केस में एसएसपी के बाद आईजी रेंज को भी हटा दिया गया है। माना जा रहा है कि एसपी और थानेदार की लापरवाही के बाद आईजी के द्वारा भी पूरे मामले को शिथिलता से लिया गया।
जानिए, भाई दूज का त्योहार की तिथि, शुभ मुहूर्त और कथा #DHANTERAS पर न खरीदें ये वस्तुएं, हो सकता है… कब है अहोई अष्टमी? जानें पूजा मुहूर्त, महत्व एवं…
लॉकअप के अंदर मौत के बाद विपक्ष को सरकार घेरने का मौका मिला। जिससे सरकार की कार्यवाही और पारदर्शिता लेकर सवाल उठे। शासन ने आगरा के एसएसपी मुनिराज जी को हटाने के बाद आईजी रेंज आगरा नवीन अरोड़ा को भी हटा दिया है।