RAHUL PANDEY
आजमगढ़ (Azamgarh) में अवैध शराब की बिक्री जारी है। जहरीली शराब से मौत का सिलसिला भी लगातार बढ़ता जा रहा है। अहरौला के समसल्लीपुर गांव में दूसरी मौत के बाद तो हड़कंप मच गया है। दो दिनों में अवैध शराब से जिले में तीसरी मौत ने पवई, अहरौला आदि क्षेत्रों के लोगों को दहला दिया है।
आईएएस विनय प्रताप सिंह होंगे चंडीगढ़ के नए DC #SONBHADRA: संस्कृत के प्रोफेसर की गला रेतकर हत्या जानिए, DEV DIWALI त्योहार की तिथि, मुहूर्त और…
प्रशासन में भी खलबली मच गई है और गुरुवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार, एसपी अनुराग आर्य भी मयदल बल मौके पर पहुंच गए। अहरौला क्षेत्र के समसल्लीपुर में मृत दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत माहुल के वार्ड नंबर-4 समसल्लीपुर के राजभर बस्ती निवासी मंगरू(60) पुत्र पुद्दन ने भी बुधवार की देर रात दम तोड़ दिया। उसने भी आठ नवंबर को गांव में बेची जा रही जहरीली शराब का सेवन किया था। इसके पूर्व बुद्धवार को ही छोटेलाल राजभर(42) पुत्र रघुवीर की जहरीली शराब के सेवन से मौत हुई थी।
#KANPUR एडीसीपी ट्रैफिक राहुल मिठास को किया सम्मानित KANPUR : सपा विधायक अमिताभ बाजपेई हाउस अरेस्ट, CM योगी मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाएंगे
वहीं बुधवार को ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर ने भी बुधवार को शराब के सेवन से ही दम तोड़ दिया था। शराब पीने के बाद तीन लोगों की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन जिलाधिकारी राजेश कुमार, एसपी अनुराग आर्य के साथ ही कई अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी गुरुवार को समसल्लीपुर गांव पहुंच गए। अधिकारियों ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अक्षय नवमी के दिन क्यों करते हैं आंवले के वृक्ष की पूजा? आंवला नवमी व्रत कथा जानें, कैसे होती है सूर्योपासना का महापर्व CHHATHPUJA? कौन हैं छठी माता?
आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार जिन दो युवकों की मौत हुई है वह शराब से हुई है, जिस पर दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं गांव में अवैध रुप से शराब बेच रहे एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। जांच की कवायद में टीम जुटी हुई है।