RAHUL PANDEY
KANPUR: ग्रीन पार्क स्टेडियम में 25 नवंबर को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने कोरोना गाइडलाइन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) क्रिकेट एसोसिएशन को जारी की है। BCCI ने साफ किया है कि वैक्सीन की दोनों डोज लगाने वालों को ही मैच देखने की इजाजत मिलेगी। इतना ही नहीं, ग्रीन पार्क में दाखिल होने के लिए 48 घंटे पहले की RT-PCR रिपोर्ट को भी अनिवार्य किया गया है।
SUPREMECOURT : यूपी के अफसर अहंकारी और इसी काबिल सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा, एनसीआर में #लॉकडाउन लगे तो दिल्ली भी तैयार #UTTARPRADESH : देर रात 8 IAS अफसरों के तबादले
जल्द होने वाली है बैठक
कोरोना (CORONA) नियमों को लेकर शासन और BCCI की एक बैठक भी जल्द होने वाली है। इसमें यह तय किया जाएगा कि दर्शकों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया जाएगा या नहीं। अगर यह लागू हुआ तो दर्शकों की संख्या आधी रह सकती है। अभी टिकट की बिक्री को लेकर भी निर्णय नहीं हुआ है।
KANGANA RANAUT: माफी मांगने और पद्मश्री वापस करने को तैयार हैं, लेकिन… #KANPUR : गड्ढा मुक्त शहर को लेकर डीएम विशाख जी की बडी कार्रवाई
नही होगी ढिलाई
BCCI की गाइडलाइन (Guidelines) के बाद इतना तो तय है कि ग्रीन पार्क में एंट्री के लिए कोरोना नियमों को लेकर नरमी नहीं बरती जाएगी। मास्क और सैनिटाइजर भी जरूरी रखा जाएगा। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जिला प्रशासन की माथापच्ची जारी है। ऐसे में अगर स्टेडियम की क्षमता से आधी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों को एंट्री मिली तो मैच का मजा भी आधा ही रह जाएगा।
कानपुर में मिलावटखोरों की मौज, एडीएम कोर्ट में एक हजार से अधिक मामले लंबित जानें, कब लग रहा है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण? #TULSIVIVAH: करें इन मंत्रों और मंगलाष्टक का पाठ, मिलेगा…
32 हजार दर्शकों की है ग्रीनपार्क की क्षमता
ग्रीन पार्क स्टेडियम की कुल क्षमता 32000 लोगों को बैठाने की है। इसमें लगभग 28 हजार क्रिकेट प्रेमी बैठ पाते हैं। बाकी पुलिस, प्रशासनिक, UPCA, BCCI, क्रिकेट को प्रसारित करने वाली टीवी चैनल्स के लोगों की संख्या हो जाती है। अब यदि ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का फॉर्मूला लागू हुआ तो 16000 लोग ही ग्रीन पार्क में प्रवेश कर पाएंगे। जिसमें से 4 हजार दर्शक नहीं होंगे। कुल मिलाकर 12 हजार क्रिकेट प्रेमियों को ग्रीन पार्क के अंदर मैच देखने को मिल पाएगा।
जानें, कब लग रहा है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण? #UTTAR PRADESH : पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति समेत तीन को आजीवन कारावास, जुर्माना