RAHUL PANDEY
KANPUR
सरकारी स्कूलों (GOVERNMENT SCHOOL) की व्यवस्था सुधारने के लिए गांव के दो सौ स्कूल को मॉडल बनाने का अगले हफ्ते से कार्य शुरू हो जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने एस्टीमेट तैयार कर लिया है. हर एक विकास खंड में 20-20 स्कूलों को मॉडल बनाया गया है. ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ स्कीम योजना के तहत इन स्कूलों में बाउंड्री वॉल, स्मार्ट टीवी, छह बाई आठ का ब्लैकबोर्ड, लाइब्रेरी, वॉल पेंटिंग और स्कूल के वातावरण को चाइल्ड फ्रेंडली बनाया जाएगा.
#UTTARPRADESH : देर रात 8 IAS अफसरों के तबादले क्रिकेट प्रेमियों के लिए निराशा, BCCI ने कोरोना गाइडलाइन जारी की #कानपुर में युवक की मौत, घरवाले बोले- पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला
बच्चों को स्मार्ट बनाने के लिए टीचर को ट्रेनिंग
यूनिसेफ के माध्यम से तीस मास्टर ट्रेनर को ट्रेनिंग दी गई है. इन मास्टर ट्रेनर द्वारा अपने-अपने विकासखंड के चयनित स्कूलों से संबंधित ग्राम प्रधान सचिव और टीचर्स को विकास भवन में ट्रेनिंग दी गई है. अब ये टीचर्स अपने स्कूलों में बच्चों को भी स्मार्ट बनाने की ट्रेनिंग देेंगे.
SUPREMECOURT : यूपी के अफसर अहंकारी और इसी काबिल #KANPURNEWS : संगठित अपराध पर नकेल लगाने का नया प्लान तैयार सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा, एनसीआर में #लॉकडाउन लगे तो दिल्ली भी तैयार
ऐसा होगा स्मार्ट स्कूल
छात्र छात्राओं के लिए दो-दो अलग अलग टॉयलेट
टॉयलेट में रनिंग वाटर की व्यवस्था
फ्लोर पर टाइल्स लगाना
हाथ धोने के लिए अलग अलग कई नल
दिव्यांग के लिए अलग से टॉयलेट की व्यवस्था
छात्राओं के लिए बाथरूम से अटैख् इंसीरेटर रूम
किचन में टाइल्स, वाटर रनिंग और बर्तन धोने के लिए अलग से व्यवस्था
शुद्ध पेयजल
क्लास रूम में टाइल्स, पंखे, लाइट की व्यवस्था
छह बाई आठ का ब्लैकबोर्ड
स्कूल की बेंच और फर्नीचर बेहतर होना
स्कूल के चारों तरफ बाउंड्री वॉल और पेंटिंग की व्यवस्था
लाइब्रेरी के लिए अलमारी
स्मार्ट टीवी की व्यवस्था
डीएम ने दिए थे आदेश
स्मार्ट क्लास से जाएगा
KANGANA RANAUT: माफी मांगने और पद्मश्री वापस करने को तैयार हैं, लेकिन… #KANPUR : गड्ढा मुक्त शहर को लेकर डीएम विशाख जी की बडी कार्रवाई
11 अक्टूबर को विकास भवन में आयोजित मीटिंग में डीएम विशाख जी ने 200 स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाने के लिए मास्टर ट्रेनर को निर्देश दिए थे कि जोभी स्कूलों में कायाकल्प किया जाए वह मॉडल स्कूल के मद्देनजर ही किया जाए. स्कूल में छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग टॉयलेट, मुख्य द्वार से बरामदे तक इंटरलॉकिंग, स्कूल बिल्डिंग को वाल पेंटिंग बनाई जाए.
कोट
‘स्मार्ट स्कूल बनाने के लिए 200 स्कूलों को चिन्हित किया गया है. इन स्कूलों के टीचर्स समेत अन्य को भी ट्रेनिंग दी जा चुकी है. छात्र छात्राओं का भविष्य ध्यान में रखते हुए स्मार्ट स्कूल में सभी तरह की फैसिलिटी दी गई है. कोशिश है कि अगले हफ्ते से कार्य को शुरू कर दिया जाएगा’
विशाख जी. अय्यर, डीएम