RAHUL PANDEY
कल्याणपुर पुलिस की कस्टडी में रहे जितेंद्र श्रीवास्तव उर्फ कल्लू की मौत के बाद पुलिस (POLICE) की भूमिका सवालों के घेरे में है। सोमवार की रात उसकी अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उसकी मौत हो गई थी। मंगलवार सुबह परिजनों ने आरोप लगाया कि जितेंद्र की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है, लेकिन रात होते ही वे अपने बयान से मुकर गए। अब उनका कहना है कि जितेंद्र की मौत बीमारी से हुई है।
#कानपुर में युवक की मौत, घरवाले बोले- पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला कानपुर में पुलिस पिटाई से युवक की मौत पर AAP सांसद संजय सिंह बोले…
चोरी की FIR कराने वालों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज
हालांकि, शरीर पर मिले चोट के निशान कई सवाल खड़े कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। इसके साथ ही पुलिस ने पड़ोसी वाईएस दीक्षित पर हत्या की FIR दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
#KANPURNEWS : 200 स्कूलों को स्मार्ट बनाने की कवायद शुरू, प्रशासन ने बनाया एस्टीमेट एसटीएफ संगठित अपराध रोकने के लिये है या पत्रकारों की जासूसी के लिए : संजय सिंह
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं
चकेरी कांशीराम ट्रामा सेंटर के डॉ. एसपी कटियार व घाटमपुर सीएचसी के डॉ. जय प्रकाश के पैनल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार जितेंद्र की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। उसकी आंतों में छेद मिले हैं।
अधिक शराब का सेवन करने से आंतों में छेद
डॉक्टरों ने अधिक शराब का सेवन करने से आंतों में छेद होने का तर्क दिया है। शरीर पर मिले निशानों को पिटाई का निशान नहीं, बल्कि डेड बॉडी के एक ही स्थान पर लंबे वक्त तक पड़े रहने से खून के जमने से बनने वाले निशान बताए। मौत की सही वजह बिसरा रिपोर्ट के आने के बाद पता चल सकेगी। अब परिजनों का कहना है कि उन्होंने पुलिस को पीटते नहीं देखा था। कल्लू की मौत कैसे हुई उन्हें नहीं मालूम है। FIR में भी किसी पुलिस कर्मी पर हत्या का आरोप नहीं लगाया।
#UTTARPRADESH : देर रात 8 IAS अफसरों के तबादले क्रिकेट प्रेमियों के लिए निराशा, BCCI ने कोरोना गाइडलाइन जारी की
मुआवजा और मकान का आश्वासन
देर शाम मृतक जितेंद्र उर्फ कल्लू के घर तहसील की टीम पहुंची। उन्होंने मां और परिवार के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही परिवार का पूरा सिजरा और आय की स्थितियों के बारे में जाना। DCP के साथ तहसील कर्मियों ने परिजनों को जानकारी दी है कि वह शासन को एक मकान और मुख्यमंत्री राहत कोष से मुआवजा दिलाने के लिए लिखेंगे। कल्याणपुर युवा उद्योग व्यापार मंडल की ओर से मृतक जितेंद्र के परिजनों को 51 हजार की चेक और सरकार से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
कमिश्नर बोले- दोषी को नहीं छोड़ा जाएगा
कानपुर (KANPUR) पुलिस कमिश्नर असीम अरुण (Asim Arun) ने कहा कि कल्याणपुर क्षेत्र में कल्लू की मौत के मामले की जांच पूरे वैज्ञानिक साक्ष्य व सुबूत पर की जा रही है। किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर FIR दर्ज करके पूरे मामले की जांच की जा रही है।
SUPREMECOURT : यूपी के अफसर अहंकारी और इसी काबिल #KANPURNEWS : संगठित अपराध पर नकेल लगाने का नया प्लान तैयार सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा, एनसीआर में #लॉकडाउन लगे तो दिल्ली भी तैयार