Uttar Pradesh: महराजगंज के परसा मलिक थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक पुजारी और साध्वी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना महदेईया गांव की है। मंदिर में रखी मूर्ति से दोनों पर वार किया गया। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीणों ने मंदिर में शव देखा तो पुलिस (POLICE) को सूचना दी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
#SUPREMECOURT : खारिज किया HIGH COURT का ‘स्किन कॉन्टेक्ट’ वाला फैसला #KANPURNEWS :ग्रीनपार्क के अंदर से लेकर होटल तक पुलिस की पैनी नजर पीएम नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का किया एलान
अपने निजी खर्च से कराया था मंदिर का निर्माण
ग्रामीणों के अनुसार, महदेईया गांव निवासी राम रतन मिश्र (73) ने शादी नहीं की थी। उन्होंने गांव में अपने निजी खर्च से माई के मंदिर का निर्माण कराया था। मंदिर पर पिछले ढाई दशक से नेपाल के धकढाई चेनपुरवा की महिला कलावती रहकर पूजा-पाठ करती थीं। लोग उन्हें भी साध्वी के नाम से पहचानते और सम्मान देते थे। कुछ दिन पहले पुजारी राम रतन मिश्र वाराणसी से हनुमान जी की मूर्ति लाए थे।
#SUPREMECOURT : खारिज किया HIGH COURT का ‘स्किन कॉन्टेक्ट’ वाला फैसला #KANPURNEWS :ग्रीनपार्क के अंदर से लेकर होटल तक पुलिस की पैनी नजर SUPREMECOURT : यूपी के अफसर अहंकारी और इसी काबिल #KANPURNEWS : संगठित अपराध पर नकेल लगाने का नया प्लान तैयार