शनिवार को शनिदेव (Shani Dev) की पूजा-उपासना की जाती है। शनिदेव (Shani Dev) को न्याय का देवता कहा जाता है। अच्छे कर्म करने वाले को शुभ फल देते हैं, तो बुरे कर्म करने वाले को दंड देते हैं। ऐसी मान्यता है कि शनिवार के दिन सच्ची श्रद्धा और भक्ति से शनिदेव की पूजा करने वाले साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। शनिदेव भगवान श्रीकृष्ण के अनन्य भक्त हैं। इसके लिए कहा जाता है कि कृष्ण जी की पूजा करने से शनि की समस्त बाधा समाप्त हो जाती है। हालांकि, शनि देव को भी एक बार श्राप मिला था। इस श्राप के चलते शनिदेव मस्तक झुकाकर चलते हैं। यह श्राप स्वंय शनिदेव की उनकी पत्नी ने स्वंय दिया था।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का किया एलान #UTTARPRADESH : मूर्ति से सिर पर किया हमला,पुजारी और साध्वी की पीट-पीटकर हत्या जानें, मार्गशीर्ष महीने में प्रमुख व्रत कब मनाएं जाएंगे #BIHAR : ट्रेन रोक युवती को खींचकर उतारा, सामूहिक दुष्कर्म के बाद की हत्या
आइए, इस श्राप की कथा जानते हैं-
कथा
किदवंती है कि एक बार शनिदेव कृष्ण भक्ति में लीन थे। तभी शनिदेव की अर्धांगनी चित्ररथ ऋतुस्नान करके कामेच्छा हेतु आईं। हालांकि, शनिदेव भक्ति में मग्न थे, तो उन्होंने अर्धांगनी चित्ररथ पर कोई ध्यान नहीं दिया। माता चित्ररथ इसे अपमान समझ बैठी और उन्होंने तुरंत शनिदेव को श्राप दे दिया कि जिस व्यक्ति की नजर उन पर पड़ेगी। वह यथाशीघ्र जलकर नष्ट हो जाएगा। यह सुन शनिदेव का भक्ति से ध्यान टूट गया।
#SUPREMECOURT : खारिज किया HIGH COURT का ‘स्किन कॉन्टेक्ट’ वाला फैसला #KANPURNEWS :ग्रीनपार्क के अंदर से लेकर होटल तक पुलिस की पैनी नजर
तत्क्षण शनिदेव ने चित्ररथ की भावनाओं का सम्मान कर बोले- हे देवी! आपका क्रोधित होना जायज है। मैं आपसे गलती की क्षमायाचना करता हूं। उसी समय चित्ररथ को भी अपनी गलती का अहसास हुआ। तत्पश्चात, चित्ररथ ने शनिदेव को क्षमा कर दिया। हालांकि, श्राप निष्फल नहीं हो सका। कालांतर से शनिदेव सिर नीचा झुकाकर चलते हैं। शास्त्रों में वर्णित है कि शनिदेव की पूजा करते समय उनसे नजर नहीं मिलानी चाहिए। वहीं, शनिदेव की कृपा पाने के लिए रोजाना उनका पूजा, जप, तप और ध्यान करना चाहिए। साथ ही शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर जल का अर्ध्य दें।
SUPREMECOURT : यूपी के अफसर अहंकारी और इसी काबिल #KANPURNEWS : संगठित अपराध पर नकेल लगाने का नया प्लान तैयार #SUPREMECOURT : खारिज किया HIGH COURT का ‘स्किन कॉन्टेक्ट’ वाला फैसला #KANPURNEWS :ग्रीनपार्क के अंदर से लेकर होटल तक पुलिस की पैनी नजर