सोमवार का दिन भगवान शिवजी को समर्पित होता है। इस दिन भगवान शिवजी की विशेष पूजा उपासना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि सोमवार के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा उपासना करने से व्यक्ति की सभी मनोकमनाएं पूर्ण होती हैं। खासकर सावन सोमवार का विशेष महत्व है। साथ ही सोमवार के दिन चंद्र देव (Chandra Dosh) की पूजा उपासना भी की जाती है। सोमवार के दिन शिव पार्वती परिवार समेत चंद्र देव की पूजा करने से न केवल चंद्र दोष से मुक्ति मिलती है, बल्कि चंद्र भी मजबूत होता है। ज्योतिषों की मानें तो चन्द्रमा मन के कारक हैं। चन्द्रमा के कमजोर रहने से मन अशांत रहता है। साथ ही किसी भी कार्य में मन नहीं लगता है।
#UTTARPRADESH : प्रेमी के साथ शादी की जिद पर अड़ी युवती, भाई ने दी जान घर पर कच्चे पपीते की स्वादिष्ट सब्जी बनाने की आसान रेसिपी स्पेशल खोया मटर पनीर सब्जी बढ़ाएगी खाने का स्वाद
अगर आप भी मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं, तो सोमवार के दिन चंद्र को मजबूत करने के लिए इन उपायों को जरूर करें-
ज्योतिषों की मानें तो सोमवार के दिन गरीबों और जरूरतमंदों में खीर वितरित करने से चंद्र मजबूत होता है।
सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध का अर्घ्य देने से भी चंद्र मजबूत होता है। साथ ही चंद्र दोष से भी मुक्ति मिलती है।
सोमवार के दिन सफेद वस्त्र धारण कर शिवजी की पूजा करने से चन्द्रमा मजबूत होता है। इसके लिए शिवमंत्र का जाप भी जरूर करें। इससे शिवजी की कृपा भी बरसती है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का किया एलान इस वजह से शनिदेव को उनकी पत्नी ने दिया था भयंकर श्राप, जानें- कथा
चंद्र देव को सफ़ेद रंग अति प्रिय है। अतः सोमवार के दिन चंद्र देव की पूजा सफेद पुष्प, चावल, बताशा, दही आदि चीजों से पूजा करें। इससे व्रती को चंद्र दोष से मुक्ति मिलती है।
सोमवार की संध्याकाल में चंद्र दर्शन कर उनसे अपने कुशल मंगल की कामना करें। साथ ही चंद्र मंत्र का जाप करें।
चंद्र मंत्र
ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम:।।
चंद्रमा का बीज मंत्र
ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:।।
जानें, मार्गशीर्ष महीने में प्रमुख व्रत कब मनाएं जाएंगे #BIHAR : ट्रेन रोक युवती को खींचकर उतारा, सामूहिक दुष्कर्म के बाद की हत्या कैल्शियम आयरन से भरपूर तिल गुड़ की बर्फी जानिए, कब है UTPANNA EKADASHI? तिथि, मुहूर्त और…