RAHUL PANDEY
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) मंगलवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सपा नेता रामगोपाल यादव की पुस्तक ‘राजनीति के उस पार’ के विमोचन कार्यक्रम में मौजूद थे। इसमें कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas), सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व अलग-अलग राजनीतिक दलों के लोग मौजूद थे।
स्पेशल खोया मटर पनीर सब्जी बढ़ाएगी खाने का स्वाद चंद्र दोष को दूर करने के लिए जरूर करें ये उपाय HIGHCOURT का केंद्र को निर्देश- समान नागरिक संहिता लागू करने को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस पर करे विचार कैल्शियम आयरन से भरपूर तिल गुड़ की बर्फी
सभी ने अपना संबोधन दिया। इसी दौरान मुलायम सिंह ने कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) से कहा कि अगर वो किसी दल में नहीं हैं तो समाजवादी पार्टी में आ जाएं। ये बात मुलायम ने वरिष्ठ कवि उदय प्रताप के कान में कही। जिसे उदय प्रताप ने सभी को मंच से बता दिया। इसे सुनते ही पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा।
दिसंबर में लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानिए… #HIGHCOURT : बच्चों के साथ ओरल यौन उत्पीड़न पर सुनाया अहम फैसला #GORAKHPUR : बड़हलगंज में महिला की गोली मारकर हत्या जानें-क्यों पूजा करते समय धूप जलाना चाहिए और क्या हैं फायदे
कुमार विश्वाास ने अपने भाषण में कहा था कि….
मैं भी राजनीति में आया पर मेरे साथ वाले आगे बढ़ गए और अब मैं किसी भी दल में नहीं हूं जिस पर मंच पर बैठे मुलायम ने कुमार को सपा में शामिल करने की बात कवि उदय प्रताप से कही।
#KANPUR : प्रदूषण का का कहर, फेफड़े हुए काले, दो रोगियों की मौत अब सिखों को मनाने की कोशिश, CM योगी और जेपी नड्डा ने गुरुद्वारे में टेका मत्था #UTTARPRADESH : भूमि विवाद में चाचा ने दो भतीजों को मारी गोली, मौत
मुलायम सिंह ने अपने भाषण में कहा कि…
आपसी एकजुटता से ही देश व समाज का विकास होता है। जब-जब चुनौती आई है सभी एकजुट हुए हैं। समाज का हर एक वर्ग एकजुट हो तभी विकास संभव हो पाता है। वह सपा नेता रामगोपाल यादव की पुस्तक ‘राजनीति के उस पार’ के विमोचन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई और किसानों के मुद्दों के सवालों पर एकजुट हों।
जानिए, कब है UTPANNA EKADASHI? तिथि, मुहूर्त और… जानिए कथा, भगवान शिव के क्रोध से कैसे हुआ काल भैरव का जन्म? जानें, मार्गशीर्ष महीने में प्रमुख व्रत कब मनाएं जाएंगे