सनातन धर्म में एकादशी व्रत (Ekadashi Vrat) का विशेष महत्व है। हर महीने के दोनों पक्षों में एकादशी मनाई जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से व्रती को हजारों ब्राह्मणों को भोजन कराने के समतुल्य फल की प्राप्ति होती है। साथ ही व्रती के सभी दुःख, दर्द, कष्ट और क्लेश दूर हो जाते हैं। सनातन धर्म में एकादशी पर्व को लेकर विस्तार से बताया गया है। हालांकि, इस व्रत को करने के कठोर नियम हैं। अगर कोई चूक करते हैं, तो व्रत टूट जाता है। इसके लिए साधक को सच्ची निष्ठा से व्रत करना चाहिए। साथ ही एकादशी के दिन चावल खाने की मनाही है।
स्पेशल खोया मटर पनीर सब्जी बढ़ाएगी खाने का स्वाद चंद्र दोष को दूर करने के लिए जरूर करें ये उपाय #SUPREMECOURT : यह राष्ट्रीय राजधानी का हाल है, कल्पना कीजिए… जानिए, कब है UTPANNA EKADASHI? तिथि, मुहूर्त और… कब लग रहा है खरमास? जानें….
आइए, इसके बारे में सबकुछ जानते हैं-
कथा
धार्मिक ग्रंथों की मानें तो कालांतर में माता सती के क्रोध से बचने हेतु ऋषि मेधा पंचतत्व में विलीन हो गए। जिस दिन उन्होंने अपने शरीर का त्याग किया। उस दिन एकादशी (Ekadashi Vrat) थी। कालांतर में ऋषि मेधा चावल और जौ के रूप में धरती पर उत्पन्न हुए। इस वजह से कालांतर से एकादशी के दिन चावल और जौ खाने की मनाही है। ज्योतिष भी एकादशी (Ekadashi)के दिन कई चीजों का सेवन न करने की सलाह देते हैं।
HIGHCOURT का केंद्र को निर्देश- समान नागरिक संहिता लागू करने को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस पर करे विचार कैल्शियम आयरन से भरपूर तिल गुड़ की बर्फी #BREAKING : सपा में शामिल होंगे कुमार विश्वास! भगवन श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए बुधवार के दिन करें ये उपाय
क्या न करें
तामसिक भोजन का त्याग करें। अगर व्रत कर रहे हैं, तो इस बात का ख्याल रखें कि तामसिक चीजों का सेवन बिल्कुल न करें। वहीं, व्रत नहीं करने पर भी मास मदिरा का सेवन न करें।
ब्रह्मचर्य नियम का पालन करें। एकादशी के दिन मन में किसी प्रकार का कोई पाप न रखें। निर्मल भाव से भगवान श्रीहरि विष्णु का ध्यान और सुमरन कर दिन व्यतीत करें।
#KANPUR : प्रदूषण का का कहर, फेफड़े हुए काले, दो रोगियों की मौत अब सिखों को मनाने की कोशिश, CM योगी और जेपी नड्डा ने गुरुद्वारे में टेका मत्था #UTTARPRADESH : भूमि विवाद में चाचा ने दो भतीजों को मारी गोली, मौत जानिए कथा, भगवान शिव के क्रोध से कैसे हुआ काल भैरव का जन्म? जानें, मार्गशीर्ष महीने में प्रमुख व्रत कब मनाएं जाएंगे