RAHUL PANDEY
कानपुर (Kanpur) के ककवन थाना क्षेत्र में 15 साल की बच्ची से लेखपाल और उसके 3 साथियों ने रेप किया था। इसके बाद रोज उसका शोषण करने लगे। जिससे वह गर्भवती हो गई थी। हैलट में उपचार के दौरान उसकी और उसके बच्चे की मौत हो गई। इस पूरे मामले में पुलिस (police) का नया कारनामा सामने आया है।
#GORAKHPUR : प्रेमी ने पहले किया दुष्कर्म फिर जहर देकर मार डाला #UTTARPRADESH : अपर नगर आयुक्त समेत आठ अफसरों पर लगा जुर्माना
उसके गर्भवती होने का पता चलने पर पीड़िता के पिता ने 11 अक्टूबर 2021 को लेखपाल रंजीत बरबार, करन उर्फ बड़ऊ व 2 अज्ञात पर रिपोर्ट कराई थी। 2 दिन पहले, यानि सोमवार को पीड़िता की हालत खराब हो गई। उसे हैलट में भर्ती कराया गया। प्रसव के दौरान नवजात के साथ ही मंगलवार को उसकी भी मौत हो गई। पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए कानपुर आईजी रेंज प्रशांत कुमार ने जांच का आदेश दिया है।
घर पर कच्चे पपीते की स्वादिष्ट सब्जी बनाने की आसान रेसिपी
कुछ चटपटा खाने का मन है तो बनाए #CHILLIPOTATO
CO और 2 थानेदारों ने मिलकर किया खेल, मनमाने ढंग से धाराएं हटाईं
पीड़िता के ताऊ ने बताया कि 25 दिन पहले आरोपी लेखपाल उत्तरीपुरा में मिला था। तब उसने कहा था कि उसने जांच अधिकारी यानी, सीओ बिल्हौर राजेश कुमार को 6 लाख रुपए दे दिए हैं। अब उसका कुछ नहीं होगा। उन्होंने यह भी बताया कि सीओ राजेश कुमार ने लेखपाल रंजीत से साठगांठ करने के बाद मानकों को ताक पर रखकर FIR से एससी एसटी एक्ट हटा दिया, जबकि अभी 2 आरोपियों के नाम ही सामने नहीं आए हैं। लेखपाल के एससी होने के चलते FIR से ही एससी-एसटी एक्ट हटा दिया।
कैल्शियम आयरन से भरपूर तिल गुड़ की बर्फी स्पेशल खोया मटर पनीर सब्जी बढ़ाएगी खाने का स्वाद
इसके बाद जांच ककवन एसओ कृष्ण कुमार कश्यप को जांच ट्रांसफर कर दी थी। 23 दिसंबर को कौशलेंद्र प्रताप सिंह को ककवन थाने का चार्ज मिलने पर उन्होंने इसकी जांच शुरू की थी। परिजनों ने तीनों अफसरों पर घालमेल करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि ग्राम प्रधान पति भी पीड़ित परिवार पर केस वापस लेने के लिए दबाव बनाता था। एसपी आउटर अजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि जांच की जा रही है। जितने भी आरोपी सामने आएंगे सभी का नाम FIR में बढ़ाया जाएगा।
जीवन में सुख और धन पाने के लिए हनुमान चालीसा के इन दोहों का रोज करें सुमरन बीसीसीआई सचिव जय शाह व अन्य को #HIGHCOURT का नोटिस
लेखपाल ने गर्भवती किशोरी के पेट में मारी थी लात
किशोरी की मौत के बाद परिजनों और गांव वालों ने आरोप लगाया है कि सोमवार शाम को लेखपाल किशोरी को अकेला पाकर झोपड़ी में घुस आया था। मुकदमा वापस नहीं लेने की बात पर पीड़िता को जमकर लात-घूसों से पीटा था। 6 महीने की गर्भवती के पेट में लात मारने से उसकी हालत बिगड़ गई और यह देखकर लेखपाल भाग निकला था। गंभीर हालत में पीड़िता को लेकर परिजन सीएचसी और फिर हैलट पहुंचे थे। प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। एसपी आउटर ने कहा कि अगर मारपीट की बात सामने आती है तो एक और मुकदमा दर्ज करके मामले में कार्रवाई की जाएगी।
बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी शामिल होगे सपा में बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी ने सीएम योगी को लेकर बोली बडी बात
दारू पार्टी में लेखपाल को परोसी थी गांव की लड़की
गांव के लोगों ने बताया कि गांव में रहने वाला आरोपी करन लेखपाल का दोस्त है। उसके साथ लेखपाल गांव में आता और दारू पार्टी करता था। करन ने ही दुष्कर्म की साजिश रची और फिर 4 आरोपियों ने अंजाम दिया। आरोप है कि लेखपाल व करन ने गांव में दारू पार्टी रखी थी। इस दौरान झांसे में लेकर किशोरी को बुलाया और लेखपाल के सामने उसे परोस दिया था। इसके बाद करन, लेखपाल और दो अन्य ने मिलकर किशोरी से गैंगरेप किया और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले थे।
एसपी आउटर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि रेप पीड़िता और उसके बच्चे की मौत हो गई है। बुधवार को पोस्टमार्टम के दौरान नवजात का डीएनए जांच के लिए सैंपल भी लिया जाएगा। दूसरी तरफ के सभी आरोपियों की भी DNA जांच की जाएगी। इससे साफ हो जाएगा कि गैंग रेप में आखिर कौन-कौन शामिल था? इसी को आधार बनाकर पुलिस आरोपियों को सख्त सजा दिलाएगी।