कानपुर : कर्नलग॔ज स्थित NU गर्ल्स इंटरमीडिएट कालेज मे जनरल विपिन रावत व उनकी पत्नी सहित हेलिकॉप्टर क्रैश मे शहीद हुए सैन्य अधिकारियो व जवानो को श्रद्धांजलि देने के लिए एक सभा का आयोजन किया गया।
#UTTARPRADESH : अपर नगर आयुक्त समेत आठ अफसरों पर लगा जुर्माना #KANPURNEWS : दुष्कर्म पीडिता की मौत, 6 लाख में बिक गई पुलिस ! #UTTARPRADESH : 6 आईपीएस अधिकारियों का तबादला UP ELECTION: जाने कब तक हो सकता है चुनाव की तारीखों का ऐलान !
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओ ने हादसे के शिकार हुए लोगो व उनके परिजनो के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की।छात्राओ ने कैंडिल जलाकर अपनी संवेदना की अभिव्यक्ति की।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर तस्नीम अहमद ने की।उन्होने जनरल रावत की जीवनी एवं कृत्यो पर रोशनी डाली।
घर पर कच्चे पपीते की स्वादिष्ट सब्जी बनाने की आसान रेसिपी कुछ चटपटा खाने का मन है तो बनाए #CHILLIPOTATO कैल्शियम आयरन से भरपूर तिल गुड़ की बर्फी स्पेशल खोया मटर पनीर सब्जी बढ़ाएगी खाने का स्वाद
अन्य वक्ताओ डाक्टर मजहर नकवी,मोहम्मद आरिफ, फिरदौस मोहम्मद, जुबैर अहमद,प्रधानाचार्य नफीसा बेगम आदि ने जनरल रावत के आकस्मिक निधन को देश के लिए अपूर्णनीय क्षति बताया।सभी ने कहा कि देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ के रूप मे वह थल,जल व वायु सेना मे बेहतर समन्वय व संवाद स्थापित करने के लिए प्रयत्नशील थे।ऐसे समय मे उनकी मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण है।
जीवन में सुख और धन पाने के लिए हनुमान चालीसा के इन दोहों का रोज करें सुमरन बीसीसीआई सचिव जय शाह व अन्य को #HIGHCOURT का नोटिस बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी शामिल होगे सपा में बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी ने सीएम योगी को लेकर बोली बडी बात