RAHUL PANDEY
कानपुर (Kanpur) ककवन क्षेत्र में नाबालिग से रेप फिर गर्भवती जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। एक वेबसाइड के अनुसार पीड़ित परिवार वालों का कहना है कि 29 नवंबर को आईजी से मिलकर मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि मुकदमा वापस लेने के लिए लेखपाल और उसके सहयोगी रेप पीड़िता के परिवार वालों को धमकी दे रहे थे। मामले में आईजी ने थानेदार से फोन पर बात करके लेखपाल की गिरफ्तारी का आदेश दिया था। इसके बाद भी थानेदार ने आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार नहीं किया।
UP ELECTION: जाने कब तक हो सकता है चुनाव की तारीखों का ऐलान ! #KANPURNEWS : हेलिकॉप्टर क्रैश मे शहीद हुए सैन्य जवानो को दी श्रद्धांजलि #KANPUR : जीएसवीएसएस पीजीआइ में ब्रेन-न्यूरो पर रिसर्च और कोर्स की तैयारी #GORAKHPUR : जानिए क्या है जाम से निजात के लिए ADG का ‘मास्टर प्लान’
आईजी के आदेश पर भी नहीं हुई थी लेखपाल की गिरफ्तारी
रेप पीड़िता नाबालिग के पिता 29 नवंबर को आईजी दफ्तर पहुंचे थे। उन्होंने आईजी रेंज कानपुर प्रशांत कुमार को प्रार्थना पत्र देते हुए शिकायत दर्ज कराई थी कि करन, लेखपाल रंजीत व अन्य दो अज्ञात पर बेटी से सामूहिक दुष्कर्म करने का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने अब तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की। आरोपी लगातार जान से मारने की धमकी देने के साथ ही मुकदमा वापस लेने के लिए तरह-तरह का दबाव बना रहे हैं।
#UTTARPRADESH : अपर नगर आयुक्त समेत आठ अफसरों पर लगा जुर्माना #KANPURNEWS : दुष्कर्म पीडिता की मौत, 6 लाख में बिक गई पुलिस ! घर पर कच्चे पपीते की स्वादिष्ट सब्जी बनाने की आसान रेसिपी
सुनवाई के बाद आईजी के आदेश पर पीआरओ ने ककवन एसओ कौशलेंद्र प्रताप सिंह को फोन पर लेखपाल समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था। इतना ही नहीं इस संबंध में थाने पर 2 दिसंबर को लिखित आदेश भी पहुंचा कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। इसके साथ ही पूरे मामले की जांच दूसरे जिले की पुलिस से कराने की मांग की थी। इसके बाद भी एसओ ने एक नहीं सुनी और लेखपाल की बजाए गांव के आरोपी करन को जेल भेजकर पल्ला झाड़ लिया था।
कुछ चटपटा खाने का मन है तो बनाए #CHILLIPOTATO कैल्शियम आयरन से भरपूर तिल गुड़ की बर्फी स्पेशल खोया मटर पनीर सब्जी बढ़ाएगी खाने का स्वाद
किशोरी की तबियत बिगड़ी फिर जच्चा-बच्चा ने दम तोड़ा
परिजनों के मुताबिक आरोपी लेखपाल लगातार पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बना रहा था। इतना ही नहीं लेखपाल की ओर से प्रधान पति समेत कई लोग पैरवी करने के साथ ही धमका रहे थे। पिता का आरोप है कि इस बात को लेकर किशोरी को गहरा सदमा लगा था। इसके बाद उसकी अचानक तबियत बिगड़ी और हैलट अस्च्चा-बच्चा में प्री-म्च्योर बच्चा हुआ। इसके कुछ देर बात ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
जीवन में सुख और धन पाने के लिए हनुमान चालीसा के इन दोहों का रोज करें सुमरन बीसीसीआई सचिव जय शाह व अन्य को #HIGHCOURT का नोटिस बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी शामिल होगे सपा में