RAHUL PANDEY
कानपुर बार एसोसिएशन (Kanpur Bar Association) चुनाव के मतदान के दौरान सुबह से हो रही अव्यवस्था और हंगामे के बाद मतदान के निरस्त किए जाने की सूचना आ रही है। बताया जा रहा मतदान के दौरान बैलेट पेपर्स गायब हो जाने के बाद यह सख्त कार्रवाई की गई है। वहीं कई अधिवक्ताओं का कहना है कि यह कमेटी की लापरवाही है कि किस प्रकार से यह बैलेट पेपर्स गायब हुए। बताया जा रहा मतदान निरस्त किए जाने के बाद अब तक फिर से मतदान की तारीख तय नहीं की गई है।
#KANPURNEWS : दुष्कर्म पीडिता की मौत, 6 लाख में बिक गई पुलिस ! #UTTARPRADESH : पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली समझने आए भोपाल से अधिकारी CM अरविन्द केजरीवाल दो जनवरी को लखनऊ में करेंगे महारैली #HEALTH : सर्दियों में क्यों आम हो जाता है सिर दर्द, क्या है इलाज?
दरअसल मतदान के देर से शुरू होने और कई व्यवस्थाओं से नाराज एल्डर्स कमेटी कमेटी ने यह निर्णय लिया। अधिवक्ताओं का कहना है कि कमेटी ने 4 बजे ही गेट बंद करा दिए थे जबकि मतदान किए जाने के समय 5 बजे तक था। गेट के अंदर के ही वोटर्स मतदान कर सकते थे। गेट के बाहर रहे वकीलों ने इसको लेकर हंगामा कर दिया। वहीं कुछ अधिवक्ताओं का आरोप है कि बैलेट पेपर्स गायब होने के बाद यह निर्णय लिया गया है। प्रत्याशियों के आरोपों प्रत्यारोपों के बाद एल्डर कमेटी ने यह कार्रवाई की है।
UP ELECTION: जाने कब तक हो सकता है चुनाव की तारीखों का ऐलान ! #KANPURNEWS : हेलिकॉप्टर क्रैश मे शहीद हुए सैन्य जवानो को दी श्रद्धांजलि घर पर कच्चे पपीते की स्वादिष्ट सब्जी बनाने की आसान रेसिपी जानें, पौष महीने के प्रमुख व्रत कब मनाएं जाएंगे
बूथों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए
चुनाव शुरू होने से पहले ही शुक्रवार को हंगामा हो गया. प्रत्याशियों ने चुनाव में मनमानी व पक्षपात करने का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद प्रत्याशियों का गुस्सा सातवें आसमान पर देखने को मिला. नाराज प्रत्याशी बूथों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे तोड़ को दिए गए. यह घटना कानपुर के शताब्दी गेट के सामने टेंट लगाने पर बवाल हुआ.
#KANPUR : जीएसवीएसएस पीजीआइ में ब्रेन-न्यूरो पर रिसर्च और कोर्स की तैयारी #GORAKHPUR : जानिए क्या है जाम से निजात के लिए ADG का ‘मास्टर प्लान’ जीवन में सुख और धन पाने के लिए हनुमान चालीसा के इन दोहों का रोज करें सुमरन #UTTARPRADESH : अपर नगर आयुक्त समेत आठ अफसरों पर लगा जुर्माना
बता दें कि मतदान सुबह नौ बजे शुरू होने वाला था लेकिन सुबह 11 बजे तक भी मतदान शुरू नहीं हो सका. बता दें कि, प्रत्याशियों ने बिना कैमरे के मतदान शुरू कराने का विरोध किया. एल्डर्स कमेटी ने पुलिस के साथ मिलकर प्रवेश द्वार के सामने लगवाए गए टेंट को हटवाया.
कुछ चटपटा खाने का मन है तो बनाए #CHILLIPOTATO कैल्शियम आयरन से भरपूर तिल गुड़ की बर्फी स्पेशल खोया मटर पनीर सब्जी बढ़ाएगी खाने का स्वाद