RAHUL PANDEY
कानपुर बार एसोसिएशन (Kanpur Bar Association) चुनाव के मतदान के दौरान चली गोली एक व्यक्ति घायल, हैलट किया गया रेफर, कोतवाली एसओ ने बताया एक व्यक्ति गौतम दत्त नाम का घायल हुआ है। एडवोकेट गौतम दत्ता की आज गोली लगने से मृत्यु हो गई है। गोली लगने से हुई मौत के बाद पुलिस ने मूलगंज थाना क्षेत्र से करीब चार लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। इस संबंध में पुलिस अभी कुछ भी बताने को मना कर रही है। वहीं सूत्रों की माने तो गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है और आगे की पूछताछ कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
#KANPURNEWS : दुष्कर्म पीडिता की मौत, 6 लाख में बिक गई पुलिस ! #UTTARPRADESH : पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली समझने आए भोपाल से अधिकारी #BREAKINGNEWS : कानपुर बार एसोसिएशन चुनाव मतदान में चली गोली, एक घायल
कानपुर बार एसोसिएशन (Kanpur Bar Association) चुनाव के मतदान के दौरान चली गोली एक व्यक्ति घायल हो गया था जिसे गंभीर हालत में हैलेट भेजा गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर दबिशें देना शुरू कर दिया है।
#BREAKING : कानपुर बार एसोसिएशन चुनाव का मतदान निरस्त #KHARMAS के पहले रविवार को दें सूर्य को ऐसे अर्ध्य, जीवन में आएगी… CM अरविन्द केजरीवाल दो जनवरी को लखनऊ में करेंगे महारैली #HEALTH : सर्दियों में क्यों आम हो जाता है सिर दर्द, क्या है इलाज?
कानपुर बार एसोसिएशन (Kanpur Bar Association) चुनाव के मतदान के दौरान सुबह से हो रही अव्यवस्था और हंगामे के बाद मतदान के निरस्त किए जाने की सूचना आ रही है। बताया जा रहा मतदान के दौरान बैलेट पेपर्स गायब हो जाने के बाद यह सख्त कार्रवाई की गई है। वहीं कई अधिवक्ताओं का कहना है कि यह कमेटी की लापरवाही है कि किस प्रकार से यह बैलेट पेपर्स गायब हुए। बताया जा रहा मतदान निरस्त किए जाने के बाद अब तक फिर से मतदान की तारीख तय नहीं की गई है।
UP ELECTION: जाने कब तक हो सकता है चुनाव की तारीखों का ऐलान ! #KANPURNEWS : हेलिकॉप्टर क्रैश मे शहीद हुए सैन्य जवानो को दी श्रद्धांजलि जीवन में सुख और धन पाने के लिए हनुमान चालीसा के इन दोहों का रोज करें सुमरन #UTTARPRADESH : अपर नगर आयुक्त समेत आठ अफसरों पर लगा जुर्माना