RAHUL PANDEY
कानपुर बार एसोसिएशन (Kanpur Bar Association) चुनाव में मतदान के बाद अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या करने वाला नामित आरोपी तरू अग्रवाल पुलिस गिरफ्त में आ गया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, पूछताछ जारी है। अधिवक्ता गौतम दत्त को गोली लगी थी, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया था।, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी।
#BREAKING : कानपुर बार एसोसिएशन चुनाव का मतदान निरस्त BREAKING : कानपुर बार एसोसिएशन चुनाव के मतदान में चली गोली में घायल युवक की मौत #KHARMAS के पहले रविवार को दें सूर्य को ऐसे अर्ध्य, जीवन में आएगी… CM अरविन्द केजरीवाल दो जनवरी को लखनऊ में करेंगे महारैली #HEALTH : सर्दियों में क्यों आम हो जाता है सिर दर्द, क्या है इलाज?
अधिवक्ता गौतम दत्त की हत्या में नामित आरोपी तरु अग्रवाल द्वारा थाना कैंट पर सुबह लगभग 5:30 बजे आत्मसमर्पण किया गया। उससे पूछताछ जारी है। कैमरे के अनुसार 10-12 प्रत्यक्षदर्शी हैं। उनकी पहचान हो गई है उनके बयान लेने के प्रयास किए जा रहे हैं।
#KANPURNEWS : दुष्कर्म पीडिता की मौत, 6 लाख में बिक गई पुलिस ! #UTTARPRADESH : पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली समझने आए भोपाल से अधिकारी #BREAKINGNEWS : कानपुर बार एसोसिएशन चुनाव मतदान में चली गोली, एक घायल