RAHUL PANDEY
दिल्ली (DELHI) में तेजी से बढ़ रहे कोरोना (CORONA) के मामले को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू (night curfew) लगाने का फैसला किया है। सोमवार से दिल्ली में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।
#BREAKING : उत्तर प्रदेश में शनिवार से नाइट कर्फ़्यू #PMMODI : ओमिक्रॉन वेरिएंट से लोगों को सचेत रहने की अपील की, जानें क्या कहा आमिर खान ने फातिमा सना शेख से कर ली तीसरी शादी? जानें, वायरल तस्वीर की सच्चाई !
इस संबंध में सरकार ने संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना की संभावित तीसरी लहर पर काबू पाने के लिए सरकार ने नाइट कर्फ्यू समेत कई अन्य पाबंदियां लगाने का फैसला किया है।
31 दिसंबर से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, लगेगा जुर्माना #KANPURNEWS : बाबुजी प्रणाम कहकर पैर छुए और अधिवक्ता को मारी गोली #KANPURNEWS : 4 लाख की सुपारी देेकर हुई थी अधिवक्ता की हत्या
आड-इवन की व्यवस्था लागू होगी
सरकार की तरफ से अधिकारियों को स्पष्ट आदेश हैं कि कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। सरकार नए साल के जश्न पर भी रोक लगा चुकी है। बाजारों में होने वाली भीड़ पर काबू पाने के लि आड-इवन की व्यवस्था लागू होगी। सरोजनी नगर में दुकानें आड-ईवन के आधार पर ही खुल रही हैं।
क्रिसमस व नए साल के जश्न पर #CMYOGI का आदेश यूएस, फिनलैंड, यूक्रेन, ईरान और छह अन्य देशों के फिल्म निर्माताओं को CIFFI 2021 में सम्मानित किया गया #HIGHCOURT : UP में टाले जाएं चुनाव, रैलियों-जनसभाओं पर लगे रोक #KANPUR : जान जोखिम में डालने वाले करोना योद्धाओं का सम्मान