RAHUL PANDEY
मंगलवार को कानपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra) ने IIT के दीक्षांत समारोह के बाद सीएम योगी के साथ मेट्रो में सफर किया। IIT के छात्रों से पीएम ने बातचीत में तकनीकी शब्दों का बखूबी इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, ‘आप लगातार इनोवेशन में लगे रहते हैं। इन सबके बीच टेक्नोलॉजी की दुनिया में रहते हुए ह्यूमन वैल्यू को कभी मत भूलना। रोबोट वर्जन नही बनना है। इंटरनेट पर जरूर काम करें, लेकिन इमोशन को कभी न भूलें। लोगों से जुड़ाव आपके व्यक्तित्व की ताकत को बढ़ाएगा। ऐसा न हो कि जब इमोशन दिखाने का समय आए तो आपके दिमाग सर्वर फेल हो जाए और http 404 दिखाए, पेज नॉट फाउंड दिखाई दे।