Advertisements
#MeccaMasjid मामले में फैसला देने वाले जज का इस्तीफा नामंजूर
AGENCY
हैदराबाद #MeccaMasjid ब्लास्ट केस का फैसला सुनाने वाले एनआईए के जज रवींद्र रेड्डी का इस्तीफा नामंजूर हो गया है। सूत्रों के अनुसार आंध्र प्रदेश और तेलंगाना हाई कोर्ट ने जज का इस्तीफा खारिज कर दिया। उनकी 15 दिनों की छुट्टी की मांग रद्द कर उन्हे तुरंत ड्यूटी पर लौटने के आदेश दिए गए।
इस्तीफे के बाद छुट्टी पर चले गए थे रेड्डी
बता दें कि मक्का मस्जिद ब्लास्ट मामले में फैसला सुनाने के चंद घंटों बाद ही रवींद्र रेड्डी ने इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इसकी वजह निजी कारण बताते हुए कहा कि उनके इस्तीफे का इस फैसले से कुछ लेना देना नहीं है। वह इस्तीफा देने के बाद छुट्टी पर चले गए थे। रेड्डी के इस कदम को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे।
Loading...