Uttar Pradesh
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के शुक्रवार को इत्रनगरी कन्नौज के दौरे से पहले ही आयकर विभाग (Income tax) ने कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारियों के प्रतिष्ठान तथा आवास पर बड़ी छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीमों ने अखिलेश यादव के बेहद करीबी और विधान परिषद सदस्य पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के साथ मोहम्मद याकूब उर्फ मालिक मिंया के ठिकानों पर छापेमारी की है।
#UTTARPRADESH : बंद हुए स्कूल, 14 जनवरी तक विंटर वेकेशन जानें, कब और क्यों मनाई जाती है लोहड़ी-कथा आठ महीने 900 करोड़ की शराब गटक गए कानपुराइटस #KANPUR: 51 घंटे की कार्रवाई, 181 करोड़ रुपये कैश मिला
कन्नौज में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां जीएसटी इंटेलीजेंस की छापेमारी के बाद अब कन्नौज के दो बड़े इत्र कारोबारियों के यहां शुक्रवार को आयकर विभाग ने छापा मारा है। शहर के छिपट्टी मोहल्ला निवासी इत्र कारोबारी व सपा एमएलसी पुष्पराज जैन पम्पी के घर और कारखाना पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। पुष्पराज जैन ने समाजवादी इत्र बनाया था। पीयूष जैन के यहां छापेमारी के दौरान उनका नाम उछला था। वहीं इत्र कारोबारी एस मोहम्मद याकूब के यहां भी आयकर विभाग की टीम पहुंची। टीम उनके कारखाने में छापेमारी कर रही है। दोनों स्थानों पर टीम सुबह 7:30 बजे पहुंची।
हरियाणा पुलिस की नेक मुहिम से 10000 से अधिक घरों में लौटी मुस्कान #GORAKHPUR : संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसकर विवाहिता की मौत
इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन अखिलेश यादव के करीबी है और हाल में उन्होंने समाजवादी इत्र लांच किया था।35 ठिकानों पर चल रही छापेमारी
प्रारंभिक छानबीन के बाद इत्र कारोबारी को जीएसटी अधिनियम के तहत गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। नकदी भी एसबीआई में जमा कर दी गई है। नियमानुसार इसकी एफडीआर बनवा दी गई। अब पान मसाला कारोबारी और ट्रांसपोर्टर की जांच तेज कर दी गई है।
#GORAKHPUR : कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने की तैयारी शुरू #ELECTIONCOMMISSION : मतदाता सूची 5 जनवरी को आएगी, 1250 वोटरों पर होगा मतदान केंद्र
ट्रांसपोर्टर प्रवीण जैन जीएसटी में कई बार ब्लैकलिस्ट हो चुका है। उस पर कर चोरी, ट्रक को पास कराने संबंधी तमाम आरोप लग चुके हैं। अब विभागीय अफसर उसके खिलाफ की गई कार्रवाई से जुड़ी जानकारी जुटा रहे हैं, ताकि कर चोरी के पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जा सके। पुष्पराज उर्फ पंपी जैन के कानपुर, कन्नौज, हाथरस, दिल्ली, मुंबई और लखनऊ के 35 ठिकानों पर आयकर की जांच जारी। कर चोरी की आशंका पर यह कार्रवाई की जा रही है।पान मसाला कंपनी और ट्रांसपोर्टर से पीयूष के कारोबारी रिश्तों की जांच शुरू.
सर्वर फेल हो जाए और HTTP 404 दिखाए, पेज नॉट फाउंड दिखाई दे : #MODI #KANPURNEWS : पीएम मोदी का अखिलेश पर हमला
उधर, इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज स्थित आवासों से मिली 197 करोड़ रुपये की नकदी को सीज कर डीजीजीआई ने शिखर पान मसाला के मालिक प्रदीप अग्रवाल, ट्रांसपोर्टर प्रवीण जैन से उसके कारोबारी रिश्तों की जांच शुरू कर दी है।