RAHUL PANDEY
KANPUR
पंपी जैन उर्फ पुष्पराज जैन के ठिकानों पर पड़े आयकर विभाग (It Raid) के छापों के बाद से कानपुर (KANPUR) के इस कारोबारी दहशत में हैं। शहर के नया गंज, एक्सप्रेस रोड, बादशाही नाका, हटिया और घंटाघर में बने कन्नौज के इत्र कारोबारियों की दो दर्जन से अधिक दुकानें और ऑफिस शुक्रवार सुबह से खुले ही नहीं हैं। ये कारोबारी अपनी दुकानों के बाहर या पास जाने से भी डर रहे हैं।
इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के कानपुर, कन्नौज, दिल्ली, मुंबई और लखनऊ के 35 ठिकानों पर आयकर की जांच #KANPURNEWS : जिलाधिकारी ने ओमीक्रोन की रोकथाम हेतु व्यापारियों के साथ की बैठक
कानपुर के इत्र कारोबारियों के यहां काम करने वाले लोगों में भी अफरातफरी मची हुई है। सभी कारोबारियों ने अपने फोन तक बंद कर लिए हैं। इसके अलावा पंपी जैन का भी ऑफिस शुक्रवार सुबह से नहीं खुला है।
परिवार के कई लोग हैं इस कारोबार में…
जानकारी के अनुसार, पंपी के परिवार के कई सदस्य इत्र के कारोबार से जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि यह कारोबार उनके पिता सवाईलाल जैन के पिता ने शुरू किया था।
आठ महीने 900 करोड़ की शराब गटक गए कानपुराइटस #KANPUR: 51 घंटे की कार्रवाई, 181 करोड़ रुपये कैश मिला
कुछ ऑफिस खुले लेकिन तुरंत बंद करवा दिए गए…
सुबह नयागंज और एक्सप्रेस रोड पर बने कुछ ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों ने ऑफिस खोले। मगर, उनके मालिकों के फोन आने के बाद उन्हें तुरंत बंद करा दिया गया। इत्र कारोबारी के यहां काम करने वाले एक चपरासी ने बताया कि ऑफिस की चाभियां हमारे पास ही रहती हैं।
#UTTARPRADESH : बंद हुए स्कूल, 14 जनवरी तक विंटर वेकेशन जानें, कब और क्यों मनाई जाती है लोहड़ी-कथा
मालिक का फोन आया कि ऑफिस बंद करके घर चले जाओ
कल नया साल होने की वजह से हमें ऑफिस की साफ-सफाई करने के लिए कहा गया था। थोड़ी देर में फूल लगाने वाला ऑफिस को सजाने के लिए आने वाला था। मगर, मालिक का फोन आया कि ऑफिस बंद करके घर चले जाओ।
हरियाणा पुलिस की नेक मुहिम से 10000 से अधिक घरों में लौटी मुस्कान #GORAKHPUR : संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसकर विवाहिता की मौत
गुटके का कंपाउंड बनाने वालों में भी दहशत…
एक्सप्रेस रोड, नयागंज और बिरहाना रोड में तमाम कारोबारी कंपाउंड का भी काम करते हैं। यह इनके दो दर्जन से अधिक ऑफिस बने हैं जो देशभर की अलग-अलग गुटका कंपनियों के लिए कंपाउंड बनाते हैं। यहां जितने भी ऑफिस हैं, उनमें ज्यादातर लोगों का यह पुश्तैनी काम है। सभी का कनेक्शन कन्नौज से है। छापे पड़ने की खबर की वजह से उनके ऑफिस भी शुक्रवार सुबह से बंद हैं।
#GORAKHPUR : कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने की तैयारी शुरू #ELECTIONCOMMISSION : मतदाता सूची 5 जनवरी को आएगी, 1250 वोटरों पर होगा मतदान केंद्र
कई शहरों में फैला है साम्राज्य…
इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी का कारोबार कानपुर, कन्नौज, हाथरस, नोएडा और मुंबई के अलावा कई अन्य शहरों में फैला हुआ है। बताया जा रहा है कि पंपी ने कई अन्य कंपनियों में भी निवेश कर रखा है। पंपी के मुंबई के ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की है। उसके अन्य कारोबारियों से भी कनेक्शन की जांच की जा रही है।
सर्वर फेल हो जाए और HTTP 404 दिखाए, पेज नॉट फाउंड दिखाई दे : #MODI #KANPURNEWS : पीएम मोदी का अखिलेश पर हमला