RAHUL PANDEY
Lucknow
आचार संहिता (Code of Conduct) के दौरान अगर आप नियमों को उलंघन कर रहे हैं. तो जरा सतर्क हो जाइये, क्योंकि आचार संहिता को प्रभावी बनाने के लिए लिए लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया गया है. ऐसे में अगर कोई उलंघन करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी. आचार संहिता के उलंघन करने पर सी-विजिट एप पर इसकी शिकायत की जा सकती है. शिकायत के बाद आचार संहिता का उलंघन करने वाले कैंंडिडेट समेत अन्य के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी.
UPASSEMBLYELECTION : आपके शहर में कब है मतदान #कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरूण ने लिया VRS, भाजपा से चुनाव लड़ सकते हैं #RAILWAY : सफर होगा और महंगा, वसूले जाएंगे ये चार्ज, GST भी लगेगा #KANPUR : पत्नी की हत्या करके शव नहर में फेंका, फिर…
वोट के लिए लालच देने की कोशिश
किसी राजनीतिक पार्टी या कैंडिडेट की तरफ से वोट के लिए लालच दिया जाता है या फिर किसी अन्य तरीकों से लुभाने की कोशिश हो रही है तो शिकायत सी-विजिल एप के जरिये की जा सकेगी. अधिकारियों के मुताबिक, अवेयरनेस प्रोग्राम चलाए जाने के लिए जल्द कदम बढ़ाए जाएंगे. वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी अय्यर ने कहा कि किसी वोटर्स को घबराने और दबाव में आने की जरूरत नहीं है, आचार संहिता के तहत यदि कहीं कोई उल्लंघन करता नजर आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
#KANPUR : पांच साल में बढ़े पांच प्रतिशत नए वोटर ASSEMBLYELECTIONUPDATES: उत्तर प्रदेश में सात चरण में चुनाव
एप पर फोटो अपलोड का ऑप्शन
आचार संहिता (Code of Conduct) के दौरान अगर कोई कैंडिडेट या राजनीतिक दल का नेता चुनाव प्रसार करता है तो सी-विजिल एप पर शिकायत व फोटो अपलोड की जा सकती है. निर्वाचन आयोग की ओर से यह एप तैयार किया गया है. इसे अपने स्मार्ट मोबाइल फोन के प्ले स्टोर से एप को डाउनलोड कर शिकायत दें सकते हैं.