RAHUL PANDEY
गोरखपुर (Gorakhpur) रामगढ़ताल में मंगलवार की दोपहर एक 35 वर्षीय युवक का शव उतराता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के शरीर पर कहीं बाहरी चोट के निशान नहीं है। पुलिस युवक की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस प्रथम दृष्टया डूबने से मौत होने की आशंका जता रही है।
आचार संहिता का उलंघन, इस एप पर करे शिकायत कब शुरू हो रहा है माघ माह, जानें- व्रत-त्योहार जानें, क्यों सोमवार को शिवजी की पूजा की जाती है और पौराणिक कथा
जानकारी के मुताबिक, कूड़ाघाट स्थित आवास विकास कालोनी के पीछे रामगढ़ताल पर बने रिंग बांध के किनारे पानी मे मंगलवार की दोपहर 2 बजे एक 35 वर्षीय युवक का शव लोगों ने देखा। शव की सूचना तत्कल पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव बाहर निकलवाया।
#RAILWAY : सफर होगा और महंगा, वसूले जाएंगे ये चार्ज, GST भी लगेगा #KANPUR : पत्नी की हत्या करके शव नहर में फेंका, फिर…
युवक के जीन्स पेंट के जेब मे 450 रुपये (एक 200, दो 100-100 के व एक 50 का नोट) व रूम की चाभी मिली है। युवक जीन्स पैंट, शर्त, जैकेट, स्वेटर , मोजा व जूता पहने हुए है। उसका हाथ अकड़ कर सामने की ओर उठा हुआ है। वही युवक ने पावर का चश्मा लगाया हुआ है। उसकी हल्की दाढ़ी भी है। बाएं हाथ पर सोनम गोदा हुआ है।
UPASSEMBLYELECTION : आपके शहर में कब है मतदान #कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरूण ने लिया VRS, भाजपा से चुनाव लड़ सकते हैं
पहचान में जुटी पुलिस
पुलिस अपने बीट व्हाट्सएप ग्रुपों पर युवक के शव को डालकर पहचान में जुटी है। वही उसकी तस्वीर आसपास के मोहल्लों में भी दिखाया जा रहा है साथ ही अन्य थानों व चौकियों की पुलिस को भी फोटो भेजकर भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
#KANPUR : पांच साल में बढ़े पांच प्रतिशत नए वोटर ASSEMBLYELECTIONUPDATES: उत्तर प्रदेश में सात चरण में चुनाव