RAHUL PANDEY
Delhi में कोरोना पाबंदियों से बड़ी राहत मिल गई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने आज अपनी मीटिंग में वीकेंड कर्फ्यू और दुकानों के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम को खत्म करने का फैसला किया है। कोरोना वायरस के नए वेरियेंट ओमीक्रोन का प्रकोप बढ़ने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में 1 जनवरी को वीकेंड कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया था।
एफएडीए ने बिना लाइसेंस के 11 लाख रुपए का पकड़ा पान मसाला KANPURNEWS : इन दिग्गजों ने किया नामांकन ASSEMBLYELECTION2022 : सपा की पहली सूची जारी, कानपुर से कौन है उम्मीदवार? KANPUR : अफसर लापरवाह, सौ प्लस उम्र वाले वोटर्स का सत्यापन अब तक नहीं आपका वोट किसी ने डाला तो ईवीएम से नहीं, मतपत्र से डाल सकेंगे वोट
दिल्ली में किन-किन पाबंदियों से मिली छूट, कौन सी अब भी लागू
पाबंदी राहत की कितनी उम्मीद 1. नाइट कर्फ्यू - हर रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा 2. वीकेंड कर्फ्यू - शुक्रवार रात 10 बजे से लेकर अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक खत्म हो गया 3. गैर-जरूरी वस्तुओं की दुकानों के लिए ऑड-ईवन सिस्टम खत्म हो गया 4. रेस्टोरेंट और बार 50% क्षमता के साथ चलेंगे 5. स्कूल, कॉलेज और सभी तरह के शैक्षणिक संस्थान पाबंदी जारी, डीडीएमए की अगली बैठक का इंतजार 6. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्सेज और स्विमिंग पूल्स पाबंदी जारी 7. सिनेमा हॉल, जिम, एंटरटेनमेंट पार्क्स इत्यादि 50% के साथ खुलेंगे 8. सामाजिक, मनोरंजक, धार्मिक, राजनीतिक, त्योहार से जुड़े आयोजन अभी स्पष्ट नहीं 9. धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं की एंट्री अभी स्पष्ट नहीं 10. शादी और अंतिम संस्कार 50% क्षमता से खुलेंगे मैरिज हॉल, अधिकतम 200 लोगों की अनुमति
स्कूल खुलने का इतंजार बढ़ा
दिल्ली में स्कूल खोलने का फैसला टाल दिया गया है। ऐसे में उन बच्चों और माता-पिता को मायूसी होगी जो स्कूल खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है जिसकी ऑनलाइन मोड से भरपाई नहीं हो सकती। बच्चे भी बोल रहे हैं कि अब तो उन्हें कोरोना वैक्सीन भी लग गई है तो स्कूल जाने में क्या दिक्कत है। उनकी दलील है कि ओमीक्रोन गंभीर लक्षण पैदा करने में सक्षम नहीं है और वैसे भी दिल्ली में अब रोजाना नए कोरोना केस में तेजी से कमी आ रही है।
सीएम योगी के ‘राजनीतिक उत्तराधिकारी’ की पत्नी सपा में शामिल
KANPUR डीएम विशाख जी को हटाए जाने की पटकथा तो पहले ही लिख गई थी
बिना मास्क लगाए पहुंचे चुनाव प्रचार को तो लगेगी पेनाल्टी