RAHUL PANDEY
#KANPURACCIDENT घंटाघर से टाटमिल चौराहे तक रविवार आधी रात इलेक्ट्रिक बस मौत बनकर दौड़ी। आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मारी और 15 लोगों को रौंद दिया। आखिर में बीच चौराहे पर बने ट्रैफिक बूथ से टकराते हुए डंपर में घुस गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। नौ लोग घायल हैं। घायलों में कइयों की हालत गंभीर है। देररात मृतकों में चार की पहचान हो सकी थी।
BREAKING : #दिल्ली में कोरोना पाबंदियों से बड़ी राहत #गोरखपुर की वह विधानसभा सीट जिसपर चर्चा है ‘कौन सा तिवारी पडेगा भारी’ ASSEMBLYELECTION2022 : सपा की पहली सूची जारी, कानपुर से कौन है उम्मीदवार? KANPUR : अफसर लापरवाह, सौ प्लस उम्र वाले वोटर्स का सत्यापन अब तक नहीं आपका वोट किसी ने डाला तो ईवीएम से नहीं, मतपत्र से डाल सकेंगे वोट
रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एक इलेक्ट्रिक बस तेज रफ्तार में घंटाघर चौराहे से टाटमिल की तरफ जा रही थी। पुल उतरते ही बस विपरीत दिशा में चालक ने दौड़ाना शुरू किया और जो बीच में आया उसको रौंदते हुए निकल गया। टाटमिल चौराहे पर बने ट्रैफिक बूथ में टक्कर मारी और फिर चकेरी की तरफ से आ रहे डंपर से जा टकराई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। जिसमें से चार की शिनाख्त हो सकी। अन्य मृतकों की पहचान के लिए पुलिस जद्दोजहद में जुटी रही।
कार और बाइक-स्कूटी के उड़े परखच्चे
लाटूश रोड निवासी शिवम उर्फ शुभम सोनकर (30) अपने दोस्त ट्विंकल उर्फ सुनील सोनकर (30) व रमेश यादव एक स्कूटी में थे। ये भी बस की चपेट में आ गए। जिसमें शिवम व सुनील की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार बेकनगंज निवासी अस्लान (20) भी वहीं से गुजर रहे थे। उनकी भी मौत हो गई। नौबस्ता के केशव नगर निवासी अजीत कुमार (60) की भी मौत हो गई। अन्य की पहचान नहीं हो सकी। ई-बस ने सबसे पहले एक स्विफ्ट कार, फिर दो बाइकों, दो स्कूटी, एक टेंपो, एक जेन कार और फिर डंपर में टक्कर मारी। छह को मौत की नींद सुला दिया।
शादी समारोह से लौट रहा था परिवार
हादसे में धनकुट्टी निवासी एक परिवार व उसके रिश्तेदार भी घायल हो गए। इसमें विनय शुक्ला, उनकी पत्नी आरती, जीजा राकेश त्रिपाठी व उनकी बहन नीलू जेन कार से रूमा से एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद लौट रहे थे। बेकाबू बस ने इस कार में भी टक्कर मारी थी। ये सभी लोग घायल हैं। इनमें से कइयों की हालत गंभीर है। इसके अलावा बाइक सवार अहिरवां निवासी सौरभ और अमित, टेंपो सवार प्रतापगढ़ निवासी जीतराम समेत अन्य छह सात लोग घायल हैं। कई घायल अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हो गए हैं। जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
राष्ट्रपति ने शोक जताया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि कानपुर में हुई बस दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की खबर से अत्यंत दुःख हुआ है। इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने रात्रि को हैलट अस्पताल पहुच कर घायलों की स्थिति जानी । सभी घायलों का बेहतर इलाज कराने हेतु मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को निर्देशित किया। घायलों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए डॉक्टरों का एक पैनल बनाते हुए उनकी निगरानी में सभी घायल लोगो का इलाज कराने के निर्देश दिये । दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आपके साथ है। उन्होंने कहा कि सभी संभव सहायता करायी जाएगी। दुर्घटना हेतु ज़िम्मेदार के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
रविवार देर रात टाटमिल चौराहे पर अनियंत्रित हुई इलेक्ट्रॉनिक बस के चालक के खिलाफ थाना रेलबाजार में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के थोड़ी देर बाद ही चालक को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ व अन्य विधिक कार्रवाई कर रही है। घटना के बाद चालक सतेंद्र सिंह यादव निवासी गजनेर जनपद कानपुर देहात झकरकटी बस अड्डे में जाकर छिप गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। रात को ही घायलों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने धारा 279, 337, 338 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके बाद सोमवार सुबह मृतकों के परिजनों की तहरीर पर थाना रेलबाजार पुलिस ने इन धाराओं को 302 भादवि में परिवर्तित कर दिया है। पुलिस घटना के सम्बंध में आरोपी चालक से पूछताछ करते हुए विधिक कार्रवाई कर रही है।