RAHUL PANDEY
असेंबली इलेक्शन (assembly election) में पोलिटिकल पार्टियां अपने दागी नेताओं के सिर पर ताज पहनाने का दांव खेल रही है. कानपुर की दस असेंबली सीट्स से अलग अलग पार्टियों के कई दागी चुनाव लड़ रहे हैं, तीस जनवरी तक किए गए नामांकन के अनुसार, पुलिस रिकार्ड में लगभग 25 फीसदी कैंडीडेट का रिकार्ड गंदा है. इनके खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, धोखाधड़ी, धमकी समेत अन्य कई संगीन धाराओं में अलग अलग थानों में मुकदमा दर्ज हैं. इतना ही नहीं, मुकदमा एक ही नहीं, बल्कि कई संगीन धाराओं में दर्ज हैं.
KANPURACCIDENT : इलेक्ट्रिक बस मौत बनकर दौड़ी, छह लोगों की मौत, SEE PIC. #गोरखपुर की वह विधानसभा सीट जिसपर चर्चा है ‘कौन सा तिवारी पडेगा भारी’ NOIDA : पूर्व IPS अफसर के यहां IT रेड, 600 प्राइवेट लॉकर, करोड़ों रुपए की नकदी मिली
48 दावेदारों में 12 दावेदारी का रिकार्ड गंदा
असेंबली इलेक्शन में कोई भी नेता अपने आप को एक दूसरे से कम आंकने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. इन्हीं सब के बीच अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए पार्टियां अधिकतर कैंडीडेट का नाम भी घोषित कर चुकी है. अबतक अलग अलग पार्टियों के कुल 48 दावेदारों में 12 दावेदारी का रिकार्ड गंदा पाया गया. इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं.
ASSEMBLYELECTION2022 : सपा की पहली सूची जारी, कानपुर से कौन है उम्मीदवार?
KANPUR : अफसर लापरवाह, सौ प्लस उम्र वाले वोटर्स का सत्यापन अब तक नहीं
आपका वोट किसी ने डाला तो ईवीएम से नहीं, मतपत्र से डाल सकेंगे वोट
दागी नेता का गंदा रिकार्ड
1- बिठूर से बसपा प्रत्याशी- बसपा की तरफ से बिठूर सीट से रामेश यादव लड़ रहे हैं. इनके खिलाफ एक अपराधिक मामला दर्ज है.
2- किदवई नगर से कांग्रेस प्रत्याशी- किदवई नगर से कांग्रेस ने अजय कपूर का नाम घोषित किया है. सिटी के अलग अलग थाने में अजय कपूर के खिलाफ महामारी समेत अन्य एक्ट के तहत पांच आपराधिक मुकदमा दर्ज हैं.
3- किदवई नगर से आप प्रत्याशी- कदवई नगर से आप पार्टी ने विवेक द्विवेदी को टिकट दिया है. इनके खिलाफ दंगा मारपीट की धाराओं में एक मुकदमा दर्ज है.
4- गोविंदनगर से सपा प्रत्याशी- सपा ने गोविंदनगर से सम्राट विकास को टिकट दिया है. कल्याणपुर थाने में इनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में मुकदमा दर्ज है.
5- सीसामऊ – सीसामऊ से आम आदमी पार्टी ने सुनील बाबू को कैंडीडेट घोषित किया है. आरोप है कि सुनील के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, धमकी देना, समेत गुंडा एक्ट के तहत धाराओं में मुकदमा दर्ज है.
6- महाराजपुर से सपा प्रत्याशी- महाराजपुर असेंबली सीट से सपा की तरफ से फतेह बहादुर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. इनके खिलाफ मारपीट, धमकी समेत सरकारी ड्यूटी पर बाधा पहुचाने के तहत एक-एक मुकदमा दर्ज है.
7- बिठूर से बीजेपी प्रत्याशी- बीजेपी की तरफ से बिठूर सीट से अभिजीत सिंह सांगा का नाम घोषित किया गया है. इनके खिलाफ कानपुर समेत उन्नाव में अलग अलग धाराओं में छह मुकदमे दर्ज हैं.
8- आर्यनगर से सपा प्रत्याशी- अमिताभ बाजपेई आर्यनगर से सपा की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं. इनके खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं.
9- महाराजपुर से कांग्रेस प्रत्याशी- कनिष्क पांडे महाराजपुर से चुनाव लड़ रहे है. वर्ष 2013 में कल्याणपुर थाने में धोखाधड़ी के तहत एक मुकदमा दर्ज हैं.
10- बिठूर से सपा प्रत्याशी- मुनीन्द्र शुक्ला बिठूर सीट से सपा की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ धमकी समेत अन्य धाराओं के तहत तीन मुकदमें दर्ज हैं.
11- सीसामऊ से सपा प्रत्याशी- हाजी इरफान सोलंकी सीसामऊ से चुनाव लड़ रहे हैं. इनके खिलाफ प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने पर दो मुकदमें दर्ज हैं.
12- किदवईनगर से सभीजन प्रत्याशी- अलोक कुमार ने किदवई नगर असेंबली से चुनाव लड़ रहे है. इनके खिलाफ अलग अलग थानों में मारपीट, धमकी समेत चीटिंग की धाराओं में तीन मुकदमें दर्ज हैं.
तीस जनवरी तक किए गए नामांकन
गोविंद नगर– सुरेंद्र मैथानी, प्रशांत कटियार, ब्रजमोहन, विकास यादव, कवरदीप सिंह, संतोष कुमार गिल
कल्याणपुर– सतीश निगम, संतोष कुमार गिरी, अरूण मिश्रा, आकाश मिश्रा, हीरा देवी, अनूप कटियार
आर्यनगर– सुरेश अवस्थी, अनुज कुमार शुक्ला, गुड्डी दीक्षित, प्रमोद जायसवाल, अमिताभ बाजपेई,
बिठूर– चंद्रपाल, रमेश सिंह यादव, किरन कुशवाहा, धीरेन्द्र सिंह, अभिजीत सिंह सांगा
घाटमपुर-ममता कुशवाहा, प्रशांत कटियार, ब्रजमोहन, अमित कुमार, अशोक पासवन, भगवती सागर
किदवई नगर-अजय कपूर, महेश त्रिवेदी, सीताराम शुक्ला, मोहन मिश्रा, सीमा उत्तम, अलोक कुमार
सीसामऊ– रजनीश तिवारी, इरफान सोलंकी, सलिल बिश्नोई
महाराजपुर– सतीश महाना अंकित पाल, राजेश, कनिष्क पांडे, फतेह बहादुर सिंह
कैंट- आशीष शुक्ला, जमशेद, रामेश, रमाकांत, अभिजीत सिंह सांगा
बिल्हौर– मोहित सोनकर, मधु सिंह गौतम