ARTI PANDEY
कानपुर (KANPUR) असेंबली की दस सीट्स में कुल 55 हजार से अधिक ऐसे वोटर्स है, जो दिव्यांग या फिर जिनकी उम्र 80 साल के पार है. इन सभी वोटर्स को घर से ही वोटिंग करने की सुविधा दी गई है. जिनका सत्यापन अब हो चुका है. इनमें से कुल 911 ऐसे लोग है, जिन्होंने घर से ही वोटिंग करने की सहमति जताई है. इनमें 267 दिव्यांग और 80 साल से अधिक उम्र वाले 724 वोटर्स शामिल है.
#UTTARPRADESH : शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से जवान की मौत चुनावी माहौल शुरू होते कानपुराइट्स ने खरीद डाली 180 करोड़ की शराब
ऐसे होगी वोटिंग
बीएलओ अपने अपने असेंबली सीट के क्षेत्र में दिव्यांगजन और 80 साल के पार वोटर्स को फार्म 12डी दिया जाएगा. इसके बाद वोटर्स को पोस्टल बैलट पेपर दिया जाएगा. उसे 13ए घोषणा पत्र भी भरना होगा. एकछोटा लिफाफा 13सी भी मिलेगा. जिसमें वोटर्स अपने बैलेट रखेगा. इसकेबाद एक बड़े लिफाफे 13सी में 13बी और 13ए दोनों को रखकर मतदान अधिकारी को देगा. इससे पहले मतदाता को वोट करने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी टीम द्वारा दी जाएगी.
जानें, कैसे हुई मां छिन्नमस्ता की उत्पत्ति और क्या है कथा #GUPTNAVRATRI : करें ये उपाय, दूर होंगी जीवन की समस्याएं
सेफ हाउस तक कड़ी सुरक्षा
उप जिला निर्वाचन अधिकारी दयानंद प्रसाद ने बताया कि दस असेंबली सीट में सभी 80 प्लस वालों को घर से वोटिंग करने सहमति ली गई थी. इनमें 267 दिव्यांग और 80 साल से अधिक उम्र वाले 724 वोटर्स शामिल है. जिन लोगों ने घर से बैलेट के जरिए वोटिंग की सहमति जताई है, अब उनके घर वोटिंग से तीन दिन पहले मतदान अधिकारी वोटिंग के लिए जाएंगे. बैलेट वोटिंग के बाद बैलट पेपर मतगणना स्थल के सेफ हाउस में कड़ी सुरक्षा के साथ जमा किया जाएगा. मतदान के दिन इन्हीं वोटों की गिनती सबसे पहले होगी.
यूपी, दिल्ली सहित इन राज्यों में कल से खुलेंगे स्कूल, जानें… #BREAKING : CM YOGI ADITYANATH और गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी
फूलों की वर्षा से वेलकम
वहीं, इस बार सभी दस असेंबली सीट्स के बीएलओ 80 से अधिक उम्र के लोगों को पोलिंग बूथ पर ले जाने की डॅयूटी लगाई है. ताकि इन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट के साथ पोलिंग बूथ पर वोटिंग की सुविधा मुहैया करवाई जाए. सभी बीएलओ अपने अपने क्षेत्र के इन लोगों को गु्रप में पोलिंग बूथ पर ले जाएंगे. वहां इनके पहुंचते ही फूलों की वर्षा कर इनका वेलकम किया जाएगा.
#ASSEMBLYELECTION : #KANPUR में 25 फीसदी कैंडीडेट का रिकार्ड गंदा #HIGHCOURT : चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पद खाली हुआ तो…
असेंबली सीट्स में कुल वोटर्स
34, 89, 575 कुल वोटर्स की संख्या
15, 93, 500 कुल महिला वोटर्स
18, 95, 815 कुल पुरुष वोटर्स
260 थर्ड जेंडर वोटर्स
55620 अस्सी से ज्यादा उम्र
NOIDA : पूर्व IPS अफसर के यहां IT रेड, 600 प्राइवेट लॉकर, करोड़ों रुपए की नकदी मिली KANPUR : अफसर लापरवाह, सौ प्लस उम्र वाले वोटर्स का सत्यापन अब तक नहीं