Arti Pandey
Kanpur
73वें गणतंत्र दिवस पर गोल्डन डेज व स्वर संसार सोसाइटी द्वारा 24 जनवरी से 29 जनवरी तक राष्ट्रीय स्तर पर देशभक्ति के गीतों पर आधारित सिंगिंग, डांसिंग व फैंसी ड्रेस के ऑनलाइन कॉन्टेस्ट का आयोजन किया था। जिसमें कानपुर (KANPUR) के अलावा नोएडा, फतेहपुर, अलीगढ़, दिल्ली, वेस्ट बंगाल, बैंगलोर, नासिक, और ग़ाज़ियाबाद तक से बच्चों ने हिस्सा लिया।
#KANPUR : दूसरों की गाडिय़ों से होता है नेताओं का चुनावी सफर #KANPUR : कोरोना केस एक हजार से कम, पाबांदियां जस के तस #KANPUR : 1892 बूथों की गड़बड़ी पर लाइव निगरानी
कॉन्टेस्ट की विभीन्न कैटेगिरी का निर्णाय (जज) स्वर संसार सोसाइटी की प्रेसिडेंट, संगीत व नृत्य से प्रभाकर कर चुकी और करीब 20 वर्षों से इसी कला की अध्यापिका रहीं सुजाता अरोड़ा व मिस्टर सिंह, इंटरनेशनल 2003 के विजेता और जाने माने मॉडल व स्वर संसार सोसाइटी के वाईस प्रेसिडेंट परविंदर सिंह संधू ने किया।
चुनावी माहौल शुरू होते कानपुराइट्स ने खरीद डाली 180 करोड़ की शराब ELECTION COMMISSION ने इस बार घर बैठे वोटिंग की दी है सुविधा
उक्त कार्यक्रम के विजेताओं व प्रतिभागियों को गोल्डन डेज द्वारा पुरुस्कृत करने हेतु बसंत पंचमी पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर इंद्र मोहन रोहतगी, गोल्डन डेज के संस्थापक अनुज निगम, स्वर संसार सोसाइटी की प्रेसिडेंट सुजाता अरोड़ा, वाईस प्रेसिडेंट परविंदर सिंह संधू द्वारा माँ सरस्वती की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद सुजाता जी द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना ने सभी का मन मोह लिया।
जानें, कैसे हुई मां छिन्नमस्ता की उत्पत्ति और क्या है कथा #GUPTNAVRATRI : करें ये उपाय, दूर होंगी जीवन की समस्याएं #UTTARPRADESH : शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से जवान की मौत
कॉन्टेस्ट में विजेताओं की कला के अदभुत प्रदर्शन से मोहित होकर मुख्य अतिथि इंद्र मोहन रोहतगी जी ने सभी विजेताओं को 151 रुपये की राशि पुरुस्कार स्वरूप भेंट की और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि गोल्डन डेज व स्वर संसार सोसाइटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभा तो सामने आयी साथ ही अब सभी विजेता व प्रतिभागी को स्वर संसार सोसाइटी के सानिध्य में अपनी प्रतिभा को निखारने के अवसर भी मिलेगा।
इस मौके पर गोल्डन डेज के संस्थापक अनुज निगम ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम गोल्डन डेज निरंतर आयोजित कराता आ रहा है लेकिन इस कार्यक्रम में स्वर संसार सोसाइटी द्वारा जो सहयोग मिला उससे अब आगे होने वाले आयोजनों में बच्चों को स्वर संसार के संग मिलकर हम अच्छा प्लेटफॉर्म दिला सकेंगे।
बसंत पंचमी के दिन आयोजित इस पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रतिभागियों व स्वर संसार सोसाइटी के कलाकारों द्वारा नृत्य व गीतों की प्रस्तुति ने प्रांगण में मौजूद सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
जानें, कैसे हुई मां छिन्नमस्ता की उत्पत्ति और क्या है कथा #GUPTNAVRATRI : करें ये उपाय, दूर होंगी जीवन की समस्याएं
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर इंद्रा मोहन रोहतगी का स्वागत स्वर संसार सोसाइटी की प्रेजिडेंट सुजाता अरोड़ा व गोल्डन डेज के संस्थापक अनुज निगम ने माला पहना कर किया। वहीं कार्यक्रम के विशेष अतिथि समाज सेवक आदित्य पोद्दार, राकेश पोद्दार का स्वागत परविंदर सिंह संधू ने किया और निरंजन अशोक जौहरी व विनीता अग्रवाल का स्वागत संस्था के आई टी हेड मनीष श्रीवास्तव ने किया। इसी क्रम में आदित्य पोद्दार व निरंजन जौहरी ने वरिष्ठ पत्रकार व गोल्डन क्लब के सह संस्थापक शांतनु चैतन्य व Jaihindtimes के संपादक राहुल पांडेय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं
सिंगिंग में वरोनिका गुप्ता, मानसी भरद्वाज, सुमन मुखर्जी विजय रहे।
डांसिंग में काव्या चतुर्वेदी, अभ्युदय पांडेय, सुभदा पांडेय विजेता बने और फैंसी ड्रेस में अत्रिका त्रिपाठी ने विजेता का खिताब जीता।
नासिक से पुनीत पांडेय ने सपरिवार देशप्रेम पर आधारित एक्ट कर विजय हासिल की और उभरते कलाकार का पुरुस्कार अद्विका कुरील, दिया ज्वाला, आदित्य राठी, अमायरा राठी, व सार्थक गुप्ता को दिया गया।
यूपी, दिल्ली सहित इन राज्यों में कल से खुलेंगे स्कूल, जानें…
#BREAKING : CM YOGI ADITYANATH और गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी
कार्यक्रम का समापन करते हुए परविंदर सिंह संधू ने कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर्स : jaihindtimes,
जनसरकार, बंधुत्व समाचार पत्र, व गिफ्ट पार्टनर्स नीलकंठ होम्स, मायरा रेस्टोरेंट, रामसरन कैटरर्स, सरदार टेलर पी रोड* व सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नीरज कुमार वर्मा, प्रशांत सक्सेना, रामसरन, दीपक सिंह चंदन, सुरेश सविता, संतोष आदि शामिल रहे।