RAHUL PANDEY
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के दो चरण सपन्न हो गए हैं। अब तीसरे चरण का चुनाव 20 फरवरी को है। तीसरे चरण में 22% प्रत्याशी दागी और 39% करोड़पति । सपा के 30 और भाजपा के 25 प्रत्याशियों पर आपराधिक केस दर्ज है, वहीं यशपाल सबसे अमीर उम्मीदवार है ।
#BREAKING : संगीतकार बप्पी लहरी का निधन #UTTARPRADESH : कंटेनर से टकराई कार, दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत
यूपी के तीसरे चरण में ‘महिला अपराध’ के सबसे ज्यादा दागी हैं। 11 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन महिलाओं पर अपराध के मामले दर्ज हैं। इनमें दो पर तो बलात्कार के मामले हैं। जबकि पहले-दूसरे चरण की बात करें तो ऐसे 6-6 प्रत्याशी थे। तीसरे चरण में 627 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 623 का ही इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने विश्लेषण किया। इसके अनुसार, 4 उम्मीदवारों के शपथपत्र स्पष्ट नहीं थे। 623 में से 135 (22 %) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले बताए हैं। वहीं, गंभीर आपराधिक मामले 103 (17 %) पर हैं।
ललिता जंयती को जरूर करें दुर्गा कवच का पाठ #KANPURNEWS : छुट्टी न मिलने पर रेलवे कर्मी ने ट्रेन से कटकर जान दी, वीडियो वायरल
ये हैं करोड़पति
तीसरे चरण में 623 उम्मीदवारों में से 245 (39 %) करोड़पति उम्मीदवार हैं। समाजवादी पार्टी के 58 में से 52 (90 % ), भाजपा के 55 में से 48 (87 %), बसपा के 59 में से 46 (78 %), कांग्रेस के 56 में से 29 (52 %), और 49 में से 18 (37 %) आप पार्टी के उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनकी घोषित संपत्ति एक करोड़ रुपए से ज्यादा है।
शीर्ष 3 उम्मीदवारों में से पहले स्थान पर समाजवादी पार्टी के झांसी से बबीना विधानसभा से उम्मीदवार यशपाल सिंह यादव हैं। इन्होंने अपनी संपत्ति 70 करोड़ बताई है। दूसरे स्थान पर किदवई नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के अजय कपूर हैं, जिनकी संपत्ति 69 करोड़ है। वहीं, तीसरे स्थान पर कांग्रेस के आर्यनगर से प्रत्याशी प्रमोद कुमार है। अपनी संपत्ति 45 करोड़ बताई है। इतना ही नहीं, उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.82 करोड़ रुपए है। वहीं, 248 (40 %) उम्मीदवारों ने अपनी देनदारी घोषित की है।
#KANPURNEWS : नर्वल में बच्चे से हैवानियत, पुलिस अफसरों की भी रूह कांप उठी #KANPURNEWS : भाटिया साड़ी सेंटर के चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
समाजवादी पार्टी के 58 में से 30 (52 %), भाजपा के 55 में से 25 (46 %), बसपा के 59 में से 23 (39 %), कांग्रेस के 56 में से 20 (36 % ) और 49 में से 11 (22 % ) आप पार्टी के उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले बताए हैं।
इन पर गंभीर आपराधिक मामले
वहीं, गंभीर आपराधिक मामलों की बात करें तो समाजवादी पार्टी के 58 में से 21 (36 % ), भाजपा के 55 में से 20 (36 % ), बसपा के 59 में से 18 (31 %), कांग्रेस के 56 में से 10 (18 % ) और 49 में से 11 (22 %) आप पार्टी के उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले बताए हैं।
#KANPUR : अफसरों की लापरवाहीं, मरे भी बन गए वोटर चंद्र दोष को दूर करने के लिए जरूर करें इन मंत्रों का जाप
दिग्गजों पर मुकदमे
एडीआर रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे चरण में फर्रुखाबाद से कांग्रेस की उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद हैं। इन पर 17 मामले, दूसरे स्थान पर फिरोजाबाद से समाजवादी पार्टी के सैफुर्रहमान उर्फ छुट्टन इनपर 12 मामले और तीसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के एटा विधानसभा क्षेत्र से जुगेन्द्र सिंह यादव इन पर 11मामले दर्ज हैं।
इनके खिलाफ महिला अपराध-हत्या के मामले
11 उम्मीदवारों ने महिलाओं पर अत्याचार से जुड़े मामले खुद पर दर्ज बताए हैं। इन 11 में से 2 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर बलात्कार (आईपीसी-376) से सम्बन्धित मामला बताया है। 2 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या (आईपीसी-302) से सम्बन्धित मामले घोषत किए हैं। वहीं, 18 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या का प्रयास (आईपीसी-307) से सम्बन्धित मामले घोषत किए हैं।
#KANPUR महाराजपुर विधानसभा : महाना की साख को तोड पाएंगे फतेह गिल और कनिष्क पाण्डेय #HEALTH : मिर्गी का दौरा पड़ने पर मरीज के साथ क्या नहीं करना चाहिए
ये है शैक्षिक योग्यता
तीसरे चरण में 239 (38 %) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है, जबकि 357 (57%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा बताई है। 5 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा बताई है। वहीं, 13 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर और 5 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता असाक्षर घोषित की है। 4 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की है।
जानें, मां लक्ष्मी की उत्पत्ति से जुड़ी कथा #GORAKHPUR : कांग्रेस का टिकट चेतना पांडेय को देने से नाराज कांग्रेसियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा #HIGHCOURT : चुनाव में क्यों हो रहा प्लॉस्टिक का इस्तेमाल
241 (39%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की हैं, जबकि 300 (48%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की हैं 81(13%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की हैं जबकि एक उम्मीदवार ने अपनी आयु 83 वर्ष घोषित की है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण में 96 (15%) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं।