Advertisements
घुटनों और कोहनी का काला पड़ना एक ऐसी समस्या है जिसका सामना लगभग सभी को करना पड़ता है। यह शरीर के बाकी हिस्सों की तुलना में इन क्षेत्रों में अधिक मेलेनिन का परिणाम हो सकता है या सूरज, घिसने और कई दूसरी वजहों के कारण नुकसान हो सकता है। घुटनों और कोहनी का काला पड़ना चिंता का कारण नहीं हैं, लेकिन जब आप बिना आस्तीन या छोटी बाज़ू वाले कपड़े पहनते हैं, तो हाइपरपिग्मेंटेशन काफी दिखाई देती है।
UTTARPRADESH ASSEMBLY ELECTION 2022 : तीसरे चरण में दिग्गजों की लगी प्रतिष्ठा दांव पर #HEALTH : अक्सर रहता है सिर में दर्द, तो यह उपाय आएंगे काम!
अगर आपको घुटनों और कोहनी का कालापन असहज करता है, तो परेशान न हों, ऐसे कई उपाय हैं, जिनकी मदद से आप रंग को निखार सकते हैं। स्किन स्पेशलिस्ट के सलाह लेने से लेकर घरेलू उपायों तक, उपायों की कमी नहीं है।
तो, आइए जानें काले पड़े घुटनों और कोहनी की त्वचा को ठीक कैसे किया जा सकता है:
औषधीय गुणों से भरपूर हरदी घर पर बनाने की आसान विधि #UTTARPRADESH : अमिताभ बाजपेई बोले-मेरी पत्नी सुंदर और मैं करता हूं कांड
हल्दी
एक चम्मच दही और शहद में एक चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे त्वचा पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।
प्रत्याशियों के बैंक अकाउंट पर चुनाव आयोग की पैनी नजर #GORAKHPUR : युवक पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से किया जानलेवा हमला
एलोवेरा
यह जादुई पौधा न सिर्फ आपकी त्वचा के रंग को हल्का करता है बल्कि स्किन को आराम भी पहुंचाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलोवेरा में त्वचा को हल्का करने वाले गुण मौजूद होते हैं, जो मेलेनिन कोशिकाओं को नष्ट करके काम करते हैं। जिससे हाइपर-पिग्मेंटेशन नहीं दिखती। इसके लिए आप एलोवेरा के जल का उपयोग कर सकते हैं।
नींबू का रस
इस फल में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण मौजूद होते हैं। जिससे त्वचा का रंग हल्का होता है और निखार भी आता है। आपको सिर्फ इसे सिर्फ आधा काटना है और इससे कोहनी और घुटनों पर मसाज करनी है। आप इस पर बेकिंग सोडा छिड़कर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
कब लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें… #HIGHCOURT : सब्सिडी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी
आलू
नींबू की तरह आप आलू को भी काटकर त्वचा पर घिस सकते हैं। आलू में प्राकृतिक तौर पर ब्लीचिंग गुण मौजूद होते हैं जिससे गहरे दाग़ और ब्लेमिश दूर होते हैं।
#GORAKHPUR : मिट्टी से ढंकी हुई लाश मिलने से मचा हड़कंप, हत्या कर दफनाई जा रही थी लाश अनुप्रिया पटेल बोली, भाजपा गठबंधन की होगी शानदार वापसी, अखिलेश यादव देख रहे हैं…
बेकिंग सोडा और दूध
इन दोनों चीज़ों को मिलाकर एक्सफोलिएटर तैयार कर सकते हैं। एक चम्मच दूध में एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को त्वचा पर लगाकर रखें। 15 मिनट बाद पानी से धो लें।
20 फरवरी को है द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी, जानें… चंद्र दोष को दूर करने के लिए जरूर करें इन मंत्रों का जाप
Loading...