RAHUL PANDEY
कानपुर विधानसभा (Kanpur Assembly) की दस सीटों पर 35.17 लाख वोटर्स संडे सुबह 7 बजे से वोटिंग देना शुरू कर देंगे. इसके लिए निर्वाचन आयोग ने दस सीटों पर कुल 3714 पोलिंग बूथ बनाए हैं. शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे.
#KANPURNEWS : वकील के घर से मिली 57 पेटी, शराब बांटने की थी तैयारी #UTTARPRADESH ASSEMBLY ELECTIONS 2022 : 2251 पोलिंग बूथों पर तीसरी नजर
वोटर लिस्ट में ऐसे देखे नाम
सबसे पहले आपको वोटर हेल्प लाइन एप में जाना होगा. यहां सर्च के ऑप्शन में क्लिक करना होगा. इसके बाद वोटर आईडी के इपिक नंबर, वोटर आई के बारकोड या फिर सर्च डिटेल में क्लिक करना होगा. सर्च डिटेल में अपना नाम, पिता का नाम, उम्र समेत अन्य ऑप्शन का चुनाव कर वोट लिस्ट में अपना देख सकते हैं.
गूगल मैप से ले सकते हैं मदद
अगर आपको पोलिंग बूथ नहीं मिल रहा है, तो गूगल मैप पर जाकर पोलिंग बूथ का नाम लिखना होगा, जिसके बाद गूगल मैप आपको पोलिंग बूथ का रास्ता दिखाएगा, जिसकी मदद से आप बूथ तक पहुंच सकते हैं.
#KANPURNEWS : युवक की गला घोंटकर हत्या, खंडहर में मिला शव #UTTARPRADESH : टॉली बेकाबू होकर पलटी, दो बच्चों की मौत, 11 घायल
इन 12 आईडी से भी वोट दे सकेंगे
अगर आईडी नहीं है तो भी वोटिंग के दिन घर बैठने की आवश्यकता नहीं है, बूथ पर जाएं और राशन कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, मनरेगा का जॉब कार्ड, ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, बैंक व डाकघर द्वारा जारी किया गया पासबुक, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सरकारी कर्मचारियों, सरकारी उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा कर्मचारी को जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र, सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए पहचान पत्र और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जारी यूडीआइडी के पहचान पत्र के माध्यम से आप वोट डाल सकते हैं.
#BREAKING : स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी भीषण आग #MAHASHIVRATRI : बन रहा है यह योग, जानें… #HIGHCOURT : सब्सिडी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी
वोटिंग का समय
सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग
बूथों पर यह रहेगी सुविधा
लोगों की दिक्कतों के लिए हेल्प डेस्क
महिला और पुरूषों के लिए अलग अलग लाइन
वोटर्स को सिंगल हैंड का मिलेगा ग्लब्स
जिनके पास मास्क नहीं है, उन्हें मास्क मिलेगा
बिना थर्मल स्क्रीनिंग के एंट्री नहीं
सीसीटीवी से लैस होगा बूथ
बूथों पर गडग़ड़ी इन नंबरों पर करें कॉल
सीट मोबाइल नंबर
बिल्हौर- 9454416386
बिठूर- 9454416385
कल्याणपुर-9454416406
गोविंद नगर- 9454416407
सीसामऊ-9454416403
आर्यनगर-9454416404
किदवई नगर-9454416401
कैंट-9454416402
महाराजपुर– 94544 16395
घाटमपुर– 9454416387
20 फरवरी को है द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी, जानें… चंद्र दोष को दूर करने के लिए जरूर करें इन मंत्रों का जाप कब लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें