RAHUL PANDEY
KANPUR
2017 चुनाव में 57.26 प्रतिशत और इस बार चुनाव में 57.08 प्रतिशत ही मतदान हुआ। आमंत्रण पत्र भेजकर बुलाए गए मतदाताओं की खासी किरकरी हुई. जिसके चलते वोट प्रतिशत कम होने की चर्चा है। बुलाए गए मेहमानों को न तो मास्क मिला, मोबाइल फोन पोलिंग सेंटर में ले जाना अचानक बैन कर दिया गया। कई सेंटरों में दिव्यांगों के लिए रैंप तक नहीं बनाए गए, सीनियर सिटीजन के लिए बैठने की उचित व्यवस्था नहीं। लेकिन सबसे बडी वजह अफसरों के बीच काम्युनिकेशन गैप रहा।
#BREAKING : भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने पार्षद के साथ की गाली-गलौज #UTTARPRADESH : 24 फरवरी को भारत श्रीलंका का इकाना स्टेडियम में T 20 मैच #KANPURNEWS : मतदान कराने जा रही पुलिसकर्मियों की बस पलटी, 19 घायल, चार गंभीर
साहब चुनाव में बिजी हैं
आलाधिकारी मतदान का प्रतिशत बढाने की अपील लगातार करते रहे लेकिन यह अधिकारी मैदान में उतरकर हकीकत नहीं परखी। आरओ ने बीएलओ पर इतना विश्वास किया की वोटर लिस्ट का क्रास चेकिंग तक नहीं की। लिस्ट बनाने में इतनी लापरवाही की कई कई लोगों के नाम ही शामिल नहीं हो सके। इसको लेकर पोलिंग बूथ पर कई जगह लोगों की नोंकझोंक तक हुई। मरे लोगों का नाम तक वोटर लिस्ट से नहीं कटा। आरओ का नंबर तो हर जगह लिखा गया लेकिन आरओ फोन तक नहीं उठा रहे। अगर अर्दली फोन उठाता तो बता देता कि साहब चुनाव में बिजी हैं।
ASSEMBLY ELECTIONS 2022: कानपुर में इतने परसेंट हुई वोटिंग #KANPURNEWS : आप कैंडीडेट का किसी और ने डाला वोट, हंगामा
दस से पंद्रह प्रतिशत ही लोगों को मास्क दिया
चुनाव आयोग की जनवरी में हुई प्रेस कांफ्रेंस के बाद कोविड प्रोटोकाॅल में वोेटिंग किए जाने की घोषणा की जमकर धज्जियां उडी। अखबारों और सोशल मीडिया में जमकर प्रचार किया गया कि पोलिंग बूथ पर मास्क दिया जाएगा। लेकिन अफसरों ने यह नहीं बताया कि केवल दस से पंद्रह प्रतिशत ही लोगों को यह मास्क दिया जाएगा। बगैर मास्क लगाए मतदाताओं के वापस कर दिया गया। चेहरे पर रुमाल और गमछा बांधकर आने वाले मतदाता को भी मतदान केंद्र में नहीं घुसने दिया।
#UTTARPRADESHNEWS : महिला सिपाही रुचि सिंह की हत्या के आरोप में एक तहसीलदार गिरफ्तार #BREAKING : एसीपी गोविंद नगर विकास पांडे से तू-तू मैं-मैं
मोबाइल ले जाने पर अचानक लगा दी पाबंदी
सुबह मेयर प्रमिला पाण्डेय के वोट देते सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद अचानक पोलिंग बूथों पर मोबाइल ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई। इससे लोगों की खासी परेशानी हुई। सेल्फी प्वाइंट में फोटो क्लिक कराने की लोगों तमन्ना पर विराम लग गया। कई मतदाता तो वापस लौट गए।
BANK HOLIDAYS: 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट #KANPUR BUS ACCIDENT: 14 जिलों में नगर बस संचालन के लिए नई गाइड लाइन
हर बार की तरह हजारों की संख्या में मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में कट गए। वहीं कई मतदाता ऐसे भी थे जिनके परिवार का आधे सदस्यों का एक बूथ और आधे सदस्यों का किसी दूसरे मतदान केंद्र में नाम था। ऐसे में इस व्यवस्था से झल्लाए लोग भी मतदान बिना किए ही घरों को चले गए। ऐसे कई मतदाता थे जिन्होंने बूथ के बाहर हंगामा भी किया।
#HIGHCOURT : सब्सिडी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी कब लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें
ईवीएम का खराब होना
कानपुर में मतदान के दौरान बूथों पर 48 ईवीएम और 44 वीवीपैट खराब हुई। 18 से ज्यादा बूथों पर बेहद धीमा मतदान हुआ। ऐसे में हजारों की संख्या में मतदाता बूथों तक पहुंचा, लेकिन कमियों की वजह से बिना मतदान किए ही घरों को लौट गया। वहीं लालईमली कर्मियों ने मतदान का पूर्ण बहिष्कार किया हुआ था।
विधानसभा सीटों पर हुआ मतदान
बिल्हौर – 63.03
बिठूर- 62.02
कल्याणपुर- 52.80
गोविंद नगर- 54.33
सीसामऊ- 57.15
आर्यनगर- 51
किदवई नगर- 58.53
कानपुर कैंट- 52.30
महाराजपुर- 58.64
घाटमपुर- 60.96
#MAHASHIVRATRI : बन रहा है यह योग, जानें… इस साल दो दिन रहेगी VIJAYA EKADASHI? जानें