RAHUL PANDEY
Helpline Numbers For People Stuck in Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग में हर किसी को अपने उन बच्चों का इंतजार हैं, जो पढ़ाई और नौकरी के लिए वहां गए हैं। फ्लाइट्स बंद होने से वह यूक्रेन में अब फंस गए हैं। शासन स्तर पर कंट्रोल रूम तैयार करने के बाद अब कानपुर (Kanpur) में भी कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। डीएम नेहा शर्मा का कहना है कि इस कंट्रोल में कानपुर के उन लोगों के बारे में जानकारी दी जा सकती है, जो यूक्रेन में फंसे हुए हैं।
KANPUR CRIME NEWS: सीआरपीएफ जवान की पत्नी की हत्या, पुलिस भी हैरान ROAD ACCIDENT IN UTTAR PRADESH: ट्रक में पीछे से टकराई कार, पांच की मौत HIGH COURT ASKED THE STATE GOVERNMENT: एक जैसा काम करने वाले श्रमिकों के अलग-अलग पारिश्रमिक क्यों
कानपुर से 12 लोग(Helpline Numbers For People Stuck in Ukraine)
रूस की तरफ से जंग छेड़ने के बाद कई भारतीय छात्र यूक्रेन में फंस गए हैं। इसमें कानपुर(Kanpur) के भी कई मेडिकल स्टूडेंट शामिल हैं। फिलहाल कानपुर (Kanpur) के 12 स्टूडेंट्स के बारे में जानकारी मिली है, जो यूक्रेन में फंसे हुए हैं। इन स्टूडेंट्स के माता पिता समेत रिश्तेदार बेहाल हैं। उनके बच्चे सकुशल जल्द से जल्द घर वापस लौट आएं।
KANPUR STAMP PAPER NEWS: 2200 करोड़ का स्टांप पेपर डंप MAHASHIVRATRI 2022: नंदी बैल कैसे बने भगवान शिव की सवारी, जाने यहां MAHASHIVRATRI 2022: महादेव को प्रसन्न करने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं
बता रहे हालात(Helpline Numbers For People Stuck in Ukraine)
कानपुर (Kanpur) के स्टूडेंट्स ने यूक्रेन से अपने रिश्तेदारों को वीडियो कॉल कर वहां के हालात भी दिखा रहे हैं। यूक्रेन में फंसे यूपी के लोगों और स्टूडेंट्स को लेकर शासन स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने के साथ कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। शासन के निर्देश के बाद कानपुर में भी यूक्रेन में फंसे लोगों की मदद को लेकर कंट्रोल रूम तैयार किया गया है।
#MAHASHIVRATRI : बन रहा है यह योग, जानें… KANPUR NEWS: कोरोना मृतकों में जिंदा लोगों के नाम होने पर डीएम ने दिए जांच के आदेश KANPUR DM MADE TEAMS FOR RAIDS : दुकानदारों ने 20 बढ़ाए रिफांइड तेल रेट
इन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क(Helpline Numbers For People Stuck in Ukraine)
कलेक्ट्रेट बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर इस कंट्रोल रूम को तैयार किया गया है, जो 24 घंटे कार्य करेगा। कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0512—2985500 और 0512—2985501 व मोबाइल नंबर 9889233358 पर कोई भी जानकारी दे सकता है। प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि इन नंबरों पर कानपुर (Kanpur) के उन लोगों या फिर स्टूडेंट्स की जानकारी दी जा सकती है, जो यूक्रेन में फंसे हुए हैं।
कब लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें BANK HOLIDAYS: 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट KANPUR CASE : स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, जिंदा लोगों को मरे लोगों की लिस्ट में डाला