RAHUL PANDEY
Assembly Elections 2022: कानपुर विधानसभा (Kanpur Assembly) की दस सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. ऐसे में चुनावी दौर अब धीरे धीरे ठंडा जरूर पडऩे लगा है, लेकिन इस बीच शराब कारोबार का धंधा अचानक बढ़ गया है. आबकारी विभाग के मुताबिक, जनवरी से 25 फरवरी तक लगभग 330 करोड़ रुपए की शराब बिक्री हुई, जोकि हर दो महीने के मुकाबले डेढ़ गुना ज्यादा है. इसमें, अंग्रेजी, देशी समेत बियर शामिल है. यानी इस बार चुनावी माहौल शुरू होते ही पियक्कड़ों की मौज हो गई.
HELPLINE NUMBERS FOR PEOPLE STUCK IN UKRAINE: कानपुर के लोगों के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम, 24 घंटे रहेगा सक्रिय UTTAR PRADESH ASSEMBLY ELECTIONS 2022: भाजपा-बसपा समर्थकों में घमासान, थानेदार और सिपाही घायल WHEN IS THE FOURTH WAVE OF CORONA COMING : IIT #कानपुर के वैज्ञानिकों ने रिसर्च में दिया पूर्वानुमान UTTAR PRADESH ASSEMBLY ELECTIONS 2022: चिल्लूपार विधानसभा सीट पर बन रहे हैं नए समीकरण
150 करोड़ की शराब बिक्री(Assembly Elections 2022)
विभाग के मुताबिक, कानपुर में औसतन हर महीने 110 करोड़ रुपए की शराब बिक्री होती है. जनवरी महीने में 180 करोड़ और फरवरी में 150 करोड़ से अधिक की शराब बिक्री हो गई. हर महीने के मुकाबले इस बार ज्यादा शराब बिकने के पीछे की वजह चुनावी माहौल माना जा रहा है. इसके अलावा चुनाव आयोग के आदेश पर आबकारी विभाग ने अवैध, नकली, तस्करी समेत वोटिंग के लालच में फ्री में शराब की सप्लाई पर निगरानी रखने के लिए 12 टीमों का गठन किया है. यह टीमें 31 मार्च 2022 तक अलग अलग एरिया में सक्रिय है.
KANPUR STAMP PAPER NEWS: 2200 करोड़ का स्टांप पेपर डंप MAHASHIVRATRI 2022: नंदी बैल कैसे बने भगवान शिव की सवारी, जाने यहां MAHASHIVRATRI 2022: महादेव को प्रसन्न करने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं
1862.11 करोड़ का टारगेट(Assembly Elections 2022)
अधिकारियों ने बताया कि 2020/2021 के फाइनेंसियल ईयर में 1580 करोड़ रुपए टारगेट दिया गया था, जिसमें से 1329 करोड़ रुपए की शराब ब्रिकी हुई थी. वहीं, इस फाइनेंसियल ईयर 2021/2022 में 1862.11 करोड़ में से तकरीबन 1400 करोड़ रुपए का टारगेट पूरा कर लिया गया है. हालांकि अभी भी एक महीने का फाइनेंसियल ईयर बाकी है. संभावना है कि इसका टारगेट पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, अधिकारियों ने बताया कि कानपुर को अलग अलग 13 सेक्टरों में बांटा गया है. इन जगहों पर सबसे अधिक बियर, अंग्रेजी और फिर देशी शराब की मांग रहती है.
#MAHASHIVRATRI : बन रहा है यह योग, जानें… KANPUR NEWS: कोरोना मृतकों में जिंदा लोगों के नाम होने पर डीएम ने दिए जांच के आदेश KANPUR DM MADE TEAMS FOR RAIDS : दुकानदारों ने 20 बढ़ाए रिफांइड तेल रेट
फाइल फैक्ट(Assembly Elections 2022)
कुल 1400 करोड़ की शराब बिक्री
180 करोड़ जनवरी महीने में शराब ब्रिकी
150 करोड़ फरवरी महीने में शराब ब्रिकी हुई
130 करोड़ औसतन हर महीने शराब ब्रिकी
12 टीमें अवैध व नकली शराब पर रख रही नजर
31 मार्च तक टीम के सक्रिय रहने का आदेश
कब लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें BANK HOLIDAYS: 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट KANPUR CASE : स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, जिंदा लोगों को मरे लोगों की लिस्ट में डाला
आनंद प्रकाश, जिला आबकारी अधिकरी…(Assembly Elections 2022)
‘‘ इस बीच शराब बिक्री जरूर बढ़ी है, लेकिन इस महीने की अभी तक फाइनल लिस्ट क्लियर नहीं हो सकी है.
(Assembly Elections 2022)