Vehicles Will be Able to Drive Even Without a Driving License: ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) ना होने पर अब आपका चालान टैफिक पुलिस नहीं काट पाएगी। दरअसल इस खबर का फायदा उन लोगों को होने वाला है जो ड्राइविंग करते है हम आपको Driving Licence से जुड़े नियम के बारे में जानकारी देंगे।
BIG ANNOUNCEMENT OF CENTRAL GOVERNMENT, गाड़ी चलाने वालों के लिए बड़ी खबर KANPUR ACCIDENT NEWS: सवारियों से भरे ई-रिक्शा पर चढ़ा तेज रफ्तार कंटेनर, 2 की मौत, 6 से ज्यादा गंभीर #KANPUR CRIME NEWS: पुलिस चौकी के पास पहले ईंट से कूचा फिर पेट्रोल डालकर जला दिया
मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत(Vehicles Will be Able to Drive Even Without a Driving License)
वाहन चालक यातायात पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा पूछे जाने पर डिजी-लॉकर प्लेटफॉर्म या एम-परिवहन मोबाइल ऐप में डिजिटल रूप में रखे इन दस्तावेजों को दिखा सकते हैं। डिजी-लॉकर (DigiLocker) में डॉक्यूमेंट सेव रखने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको अपने साथ अपने किसी भी डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी रखने की जरूरत नहीं है। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के अनुसार डिजी-लॉकर प्लेटफॉर्म या एम-परिवहन मोबाइल ऐप पर डिजिटल स्वरूप में रखे ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी का पंजीकरण प्रमाणपत्र मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत वैध दस्तावेज हैं। विभाग के अनुसार ये परिवहन विभाग द्वारा जारी प्रमाणपत्रों के अनुरूप वैध रूप से मान्य हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अन्य किसी रूप में ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की सॉफ्ट कॉपी मूल रिकॉर्ड के रूप में स्वीकार्य नहीं होगी।
AMUL MILK PRICE HIKE: महंगा होगा दूध, जानिए अब क्या हैं नई कीमतें HELPLINE NUMBERS FOR PEOPLE STUCK IN UKRAINE: कानपुर के लोगों के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम, 24 घंटे रहेगा सक्रिय
डॉक्यूमेंट्स को सेव कर सुरक्षित रख सकते हैं(Vehicles Will be Able to Drive Even Without a Driving License)
डिजी-लॉकर (DigiLocker) एक ऐसा तरीका है जिसके तहत आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस और व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जैसे डॉक्यूमेंट्स को सेव कर सुरक्षित रख सकते हैं। इसे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने लॉन्च किया था।
UTTAR PRADESH ASSEMBLY ELECTIONS 2022: भाजपा-बसपा समर्थकों में घमासान, थानेदार और सिपाही घायल BANK HOLIDAYS: 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट
सेल्फ-अटैच्ड फिजिटल डॉक्यूमेंट(Vehicles Will be Able to Drive Even Without a Driving License)
दरअसल यह डिजी-लॉकर (DigiLocker) आपके आधार कार्ड और फोन नंबर से लिंक होता है। इसमें आप अपने डॉक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी PDF, JPEG या PNG फॉर्मेट में अपलोड कर के सेव रख सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि इन डॉक्यूमेंट्स को आप ई-साइन भी कर सकते हैं। ये बिल्कुल सेल्फ-अटैच्ड फिजिटल डॉक्यूमेंट की तरह वर्क करता है।
(Vehicles Will be Able to Drive Even Without a Driving License)