RAHUL PANDEY
DDO Sahib Went to Leave Found on Jail: मेरठ के जिला विकास अधिकारी दिग्विजय नाथ तिवारी 18 फरवरी से गुमशुदा थे। 18 फरवरी को उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को चिट्ठी लिखकर 2 दिन की छुट्टी स्वीकृत कराई थी। छुट्टी के बाद भी डीडीओ दिग्विजय नाथ तिवारी नौकरी पर नहीं लौटे। करीब 8 दिन और बीते तो आला अफसरों को उनकी चिंता हुई। फरियादियों को भी उनके ऑफिस पर ताला लटका हुआ मिल रहा था। जब डीडीओ का पता नहीं चला, तो अफसरों ने जांच कराई जिसमें बताया गया कि डीडीओ लखनऊ जेल में बंद हैं। (DDO Sahib Went to Leave Found on Jail)
CHAITRA NAVRATRI 2022: कब से शुरू होंगे चैत्र नवरात्रि? जानें तिथि, पूजा विधि व शुभ मुहूर्त EVEN BY FORGETTING THESE PEOPLE SHOULD NOT CONSUME AMLA: फायदे की जगह होता है नुकसान
मनरेगा घोटाले में आरोपी (DDO Sahib Went to Leave Found on Jail)
मेरठ के जिला विकास अधिकारी दिग्विजय नाथ को सीबीआई ने मनरेगा घोटाले में आरोपी पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया था। संतकबीरनगर जिले में तैनाती के समय उन पर मनरेगा घोटाले के आरोप लगे थे। सीबीआई लंबे समय से निगरानी रख रही थी। जैसे ही दिग्विजय नाथ तिवारी को पता चला कि अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है, तो मेरठ में चुनाव कराने के बाद 18 फरवरी को वह 2 दिन का अवकाश लेकर चले गए। 21 फरवरी को उन्हें छुट्टी से वापस मेरठ लौटना था, लेकिन वह नहीं आए। उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ था।
BIG ANNOUNCEMENT OF CENTRAL GOVERNMENT, गाड़ी चलाने वालों के लिए बड़ी खबर KANPUR ACCIDENT NEWS: सवारियों से भरे ई-रिक्शा पर चढ़ा तेज रफ्तार कंटेनर, 2 की मौत, 6 से ज्यादा गंभीर
बीडीओ के पद पर तैनात रह आर्थिक गड़बड़ी की थी (DDO Sahib Went to Leave Found on Jail)
डीडीओ डीएन तिवारी के जेल में होने की तस्दीक तब हुई जब उनकी ओर से हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की गई। मामला 2007 से 2010 के दौरान संतकबीरनगर में हुए मनरेगा घोटाले से जुड़ा हुआ है। यहां बीडीओ के पद पर तैनात रहे डीएन तिवारी ने आर्थिक गड़बड़ी की थी। मनरेगा में करीब 250 करोड़ रुपये का घपला हुआ था। इस मामले में सीबीआई जांच चल रही थी। डीएन तिवारी ने इस मामले में एन्टीस्पेटरी बेल के लिए भी पहले आवेदन किया था।
बताया जाता है कि पंचायतीराज विभाग में लखनऊ में बैठे एक अफसर की मेहरबानियां डीएन तिवारी पर है। जिसकी वजह से उनके खिलाफ तमाम भ्रष्टाचार के आरोपों के बावजूद कार्रवाई नहीं की जाती। CBI के हाथों जेल की सलाखों तक पहुंचे दिग्विजय नाथ तिवारी के मामले में मेरठ के मुख्य विकास अधिकारी ने दावा किया है कि इस संबंध में आयुक्त ग्राम विकास को सूचना दी गई है, लेकिन अभी तक आयुक्त की ओर से कार्रवाई का कोई आदेश मेरठ प्रशासन को नहीं मिला है।
(DDO Sahib Went to Leave Found on Jail)